A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

अवैध रूप से वन क्षेत्र में मिट्टी खुदाई में ट्रेक्टर ट्राली जब्त

अवैध रुप से वन क्षेत्र मे मिट्टी खुदाई करने वाले ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया

जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट

मो.999

सरदारपुर। उपवनमंडल अधिकारी सरदारपुर श्री संतोष कुमार रनशीरे के मार्गदर्शन मे दल गठित कर वनक्षेत्र मे अवैध रूप से खुदाई करने पर कार्यवाही की गई। मुखबिर की सूचना पर दल प्रभारी शैलेन्द्र सोलंकी वन परिक्षेत्र अधिकारी सरदारपुर द्वारा स्टाफ को साथ रख सरदारपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत टांडाखेड़ा ग्राम से लगे वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक 472 मे घेराबंदी कर एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया। ट्रॉली मे वन क्षेत्र से खुदाई की गई मिट्टी भरी हुई थी। मौका स्थल पर ट्रैक्टर चालक द्वारा भागने की कोशिश की गई जिसमे ट्रॉली पलट गई। ट्रैक्टर चालक भूरा पिता नानुराम ने पूछताछ में बताया की वन क्षेत्र से मिट्टी की खुदाई कर टांडाखेड़ा, दसाई, कोटडाकला और आसपास के ग्रामों में ईंट भट्टों को बेची जा रही है। फॉरेस्ट रेंजर द्वारा बताया गया चार अन्य लोगों के नाम भी जांच में सामने आए है जल्द ही उनकी धरपकड़ कर कार्यवाही की जा रही है। जांच में उक्त तथ्य भी सामने आया है की ईंट भट्टों को संचालित करने वाले कुछ लोगों द्वारा लालच देकर अवैध खुदाई का कार्य करवाया जा रहा है। जल्द ही समस्त ईट भट्टों की अनुमति संबंधी कागजात की जांच एवं मिट्टी के सैम्पल लेकर जांच की जाएगी और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही कर ईंट भट्टों पर इकट्टी की गई मिट्टी और ईंटों को जप्त किया जाएगा और वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने वाले दोषियों पर कठोर कार्यवाही की आएगी। कार्यवाही में उपवनक्षेत्रपाल विक्रम निनामा, जोगड सिंह जमरा, वनपाल अनिल कटारे बीट ऑफिसर मनीषपाल सिंह राठोर और चाहन चालक दीपक राठोर का सहयोग रहा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!