A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमनोरंजन

राजदेव स्मारक क्रिकेट राज्य प्रतियोगिता में अशोक सम्राट बैतीकला टीम बनी चैम्पियन* 

*राजदेव स्मारक क्रिकेट राज्य प्रतियोगिता में अशोक सम्राट बैतीकला टीम बनी चैम्पियन*

विजेता टीम को एक लाख सैंतीस रुपए एवं उपविजेता को इक्यावन हजार सैंतीस रुपए मिला पुरस्कार

चांदा।। सुल्तानपुर

चांदा क्षेत्र के कालिकागंज क्रिकेट ग्राउंड में हो रहे राजदेव स्मारक राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बुधवार को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले और राज्य की मिलकर 32 टीमों ने प्रतिभाग़ किया जिसमें बजरंग क्रिकेट क्लब घनश्यामपुर एवं अशोक सम्राट बैतीकला ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की। फाइनल मैच सुपर 3 का खेला गया। जिसमें दो एक से अशोक सम्राट बैतीकला ने फाइनल मैच में चैंपियन बनी। पहले सुपर फाइनल मैच में टॉस जीतकर घनश्यामपुर ने निर्धारित दस ओवर में 96 रन बनाई। वहीं अशोक सम्राट बैतीकला आठ ओवर में 98 रन फाइनल मुकाबला जीत लिया। विजेता टीम को आयोजक उदय चंद यादव,भीम की तरफ से एक लाख सैंतीस रुपए और उपविजेता टीम को इक्यावन हजार सैंतीस रुपए पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि राजेश सिंह ने मैन ऑफ़ द मैच सतनाम एवं मैन ऑफ़ द सीरीज अभय को पुरस्कार वितरण किया। वही शारदा पब्लिक स्कूल आनापुर के प्रबंधक देवेंद्र पांडे की तरफ से दोनों टीमों के लिए ट्रॉफी कप दिया गया।
मौके पर शकील मुकेश प्रधान राहुल यादव प्रेमचंद यादव राजकुमार यादव नीरज एवं अन्य लोग मौजूद रहे

filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; module:1facing:0;
hw-remosaic: 0;
touch: (0.40143964, 0.40143964);
modeInfo: ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 0.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!