जिला गन्ना अधिकारी को पत्र लिखकर की सर्वे कराने की मांग
औरंगाबाद खीरी – उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के ढखिया रूप निवासी किसान का जानकर कर कामदार ने सर्वे छोड़ दिया। जिसकी वजह से पर्चियां नही आ रही है। किसान गन्ने की पर्चियों के लिए लगातार संबंधित विभाग के चक्कर लगा रहा है, एक बार नहीं कई बार गांव से सोसाइटी पर गया और कामदार ने कागज भी जमा कराए मगर उसके बाद भी कामदार ने किसान के खेत का सर्बे नहीं किया किसान जब जब कामदार से किसान ने मिलकर बात की तो कामदार यही बता दिया की सर्बे हो जाएगा अभी साइड बंद चल रही है साइड शुरू होते ही तुम्हारा सर्बे करवा दिया जाएगा उसके बाद कामदार लगातार बोलता रहा आज या कल लखीमपुर जाऊँगा तब तुम्हारा सर्बे चड़वा दूँगा अगर इसी तरीके से जिम्मेदार गन्ना विभाग के कर्मचारी टाल मोटोल बताते रहेंगे तो किसान अपना गन्ना कहा लेकर जएंगा किसान ने बताया हमारे गांव ढखिया रूप जब आये तो हमने बताया मेरा सर्बे आपके द्वारा छोड़ दिया गया उसके बाद कामदार ने किसान के खेत पर जाकर उसके खेत की मिट्टी हटाकर गन्ना को चेक भी किया उसके बाद भी मेरा सर्बे छोड़ दिया आखिर क्या कारण हो सकता है कामदार किसान को हर बार टाल मटोल कर टाल देता है। जिम्मेदारों का उदासीन रवैया जारी है। जिसकी वजह से किसान का करीब 10 बीघा गन्ना सूखने की कगार पर है। इस संबंध में किसान ने जिला गन्ना अधिकारी को पत्र लिखकर उचित सर्वे कराकर पर्चियां भिजवाने का अनुरोध किया है पत्र लिखे लगभग 13 दिन हो गए मगर जिम्मेदारो द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की गई! संवाददाता महेंद्र मौर्य VANDE BHARAT LIVE TV NEWS जिला खीरी