आज दिनांक 16.12.2024 को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग बदायूं द्वारा विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग( UPSRL)के अंतर्गत जय निहाल दास बाबा ग्राउंड असद्रमई के खेल मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें एथलेटिक्स,कुश्ती, वॉलीबॉल, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में किया गया। इनमें वॉलीबॉल जूनियर में विजेता असद्रमई की टीम तथा उपविजेता असद्रमई की बी टीम एवम कबड्डी जूनियर में नगला विजेता एवं उपविजेता नगरिया ,वॉलीबॉल सीनियर में विजेता असद्रमई उपविजेता नगला की टीम रही। सब जूनियर में 100 मीटर में पवन प्रथम सचिन द्वितीय तथा कबड्डी सीनियर में उपविजेता कोठा तथा विजेता गोतरा एवं 1500 मिटर जूनियर में विपिन प्रथम सर्वेंद्र द्वितीय ,200 मिटर जूनियर में ओमेंद्र प्रथम 1500 मी सीनियर में सुशांत प्रथम अर्जुन द्वितीय ,400 मीटर में आकाश पाल प्रथम, 100 मी सीनियर में टीटू प्रथम तथा 100 मी महिला सब जूनियर में अंतिम प्रथम, गौरी द्वितीय,100 मी महिला जूनियर में शारदा प्रथम ,राधा द्वितीय,200 मी सब जूनियर में काजल प्रथम, 200 मिटर जूनियर में नेहा प्रथम, गोला फेंक जूनियर वर्ग महिला में प्रियंका प्रथम तथा अंतिम द्वितीय स्थान पर,कबड्डी महिला में असद्रमई की टीम उपविजेता तथा कोठा की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता का उद्घाटन एवम विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण ब्लॉक प्रमुख म्याऊं श्री के०सी०शाक्य ,ग्राम प्रधान श्री श्याम वीर सिंह,मंडल अध्यक्ष भावेश सिंह आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन युवा कल्याण अधिकारी श्री कांति प्रसाद ने किया।
जिला रिपोर्ट तपन प्रताप सिह