आगरा-दिल्ली हाईवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक्टिवा और बाइक के बीच इतनी भीषण टक्कर हुई कि दोनों वाहनों पर सवार युवक खून से लथपथ हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में गुरुद्वारा गुरु के ताल के पास सोमवार दोपहर एक्टिवा और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई। हादसे में एक्टिवा सवार गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। गुरु का ताल स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के पास सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बाइक और एक्टिवा आपस में भिड़ गई। एक्टिवा सवार दो युवकों को गंभीर चोट आई है। दोनों युवक के नाम करण और बादल हैं। दोनों जगदीशपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक सवार अपनी बाइक छोड़ कर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया।