अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से दायित्व निभाएं, खानापूर्ति नहीं करें-कलेक्टर
सीएम हेल्पलाइन में सभी विभाग ’ए’ ग्रेड में आना सुनिश्चित करें
कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की विस्तार समीक्षा
खरगोन :-कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में 16 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर शर्मा ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान आज से प्रारंभ हो गया है। सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अपने दायित्व का पूर्ण रूप से पता होना चाहिए, जिससे पात्र हितग्राहियों को शासन की सभी 63 प्रकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि सभी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी से दायित्व निभाए। हमें केवल खाना पूर्ति नहीं करनी है, जिन विभागों को लक्ष्य दिए गए हैं वह शत प्रतिशत लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करें। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि शिविर लगने के पूर्व ही सर्वे कर प्रकरण चिन्हित कर ले, जिससे शिविर के दिन ही उनका निराकरण किया जा सके
बैठक में अधिकारियों से कहा कि जनपदवार व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कार्य की प्रगति की जानकारी डालते रहे। कलेक्टर शर्मा ने बेहतर निरीक्षण के लिए स्वयं को भी ग्रुप में जोड़ने के निर्देश दिए गए। प्रतिदिन लगने वाले शिविर में कितने आवेदन प्राप्त हुए एवं कितने आवेदनों का निराकरण हुआ व शेष रहे आवेदन का कारण सहित सूची प्रतिदिन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में चिकित्सा विभाग द्वारा संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए द अंतरा फाउंडेशन द्वारा निर्मित आदिवासी भाषा में लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए विभिन्न आयोगों के पत्रों के तत्काल उत्तर भेजने के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा की गई घोषणाओं के प्राक्कलन एवं प्रस्ताव तत्काल तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजने के निर्देश दिए गए। साथ ही सीएम हेल्पलाइन में सभी विभाग ’ए’ ग्रेड में आना सुनिश्चित करें। कलेक्टर शर्मा ने समाधान ऑनलाइन के लिए चयनित विषयों की लंबित शिकायतों का तत्काल निराकरण करने एवं कोई भी शिकायत बिना स्पष्ट जवाब के नहीं रहे, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर आयुष विभाग द्वारा देश की प्रकृति प्रशिक्षण अभियान के बारे में पीपीटी प्रदर्शित कर बताया गया कि आयुष विभाग द्वारा प्रत्येक व्यक्ति की प्रकृति वात, पित्त, कप जानने एवं उस प्रकार चिकित्सा करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रकृति परीक्षण एप पर जाकर जानकारी दर्ज करने पर मोबाइल पर संबंधित की प्रकृति का प्रमाण पत्र प्राप्त होगा और प्रकृति अनुसार आहार एवं व्यवहार कैसा रखा जावे जिससे स्वास्थ्य उत्तम रह सके। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी, एसडीएम बीएस कलेश एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे।
प्रवीण यादव की खबर