सड़क पर जाम, पार्किंग में दुकान: वाराणसी में 350 भूमिगत पार्किंग का ये हाल, चौराहों पर खड़े
चन्दौली वाराणसी जिले में जाम की समस्या का समाधान नहीं हो रहा। वजह ये है कि यहां पार्किंग की जगह पर दुकानें चल रही हैं। शहर का हर कोना प्रतिदिन जाम की आगोश में रहता है। यहां 350 भूमिगत पार्किंग की जगह पर मोबाइल, कपड़े की दुकानें और रेस्टोरेंट चल रहे हैं। वाराणसी शहर में 350 बेसमेंट में मोबाइल, कपड़े की दुकानें चल रहीं हैं और रेस्टोरेंट खुले हैं। इसके चलते लोग सड़कों पर वाहन खड़ा करके चले जाते हैं। इससे जाम लग रहा है। तमाम प्रतिबंध के बावजूद चौराहों, तिराहों और सड़कों पर वाहन खड़े हो रहे हैं। शहर का कोई ऐसा इलाका नहीं है जहां पर सुबह से लेकर शाम के बीच में जाम न लगता हो।
रथयात्रा, शहीद उद्यान के सामने, सिगरा, लंका, गोदौलिया,रामनगर,लक्सा, अर्दली बाजार आदि क्षेत्रों के बड़े व्यावसायिक भवनों की भूमिगत पार्किंग वाली जगह दुकानें संचालित हो रही हैं। इससे आए दिन जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। वीडीए की ओर से अभियान चलाया गया था। इसमें 150 से अधिक बेसमेंट को खाली कराया गया, लेकिन फिर वही स्थिति हो गई।