आगरा
सींगना के ट्रेड सेंटर पर 21 को महिला रोजगार मेला आयोजित होगा
हर घर खुशहाल : रोजगार मेले से महिलाओं का संवरेगा भविष्य
आगरा के औद्योगिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने को हुई अनूठी पहल
21 दिसम्बर को लगेगा भव्य महिला रोजगार मेला, जुटेंगी जिले भर की महिलाएं
सोमवार को वाईपास रोड स्थित होटल लेमन ट्री में हुई प्रेसवार्ता में आयोजकों ने बताया कि मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
समाज की आर्थिक समृद्धि के लिए महिला और पुरुष के बीच समानता और सहयोग को बढ़ावा देना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
जब दोनों कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ते हैं, तो न केवल हर घर खुशहाल होता है, बल्कि समाज भी आर्थिक रूप से सशक्त बनता है।
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए रिया अस्थाना मेमोरियल फाउंडेशन और स्टोनमैन हेल्प फाउंडेशन द्वारा 21 दिसम्बर को सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पर महिला रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।