A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

मुरादाबाद का आंबेडकर पार्क अब निजी हाथों में, 70 लाख एमडीए को मिलेंगे हर साल, नए साल पर उद्धाटन।मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क को चार करोड़ की लागत से पुनर्विकसित कर तीन साल के लिए निजी कंपनी को लीज पर दिया। इससे एमडीए को हर साल 70 लाख रुपये की आय होगी। पार्क में बच्चों के झूले, रनिंग ट्रैक, फूड कियोस्क और योग लॉन जैसी सुविधाएं हैं।

। मुरादाबाद का आंबेडकर पार्क – फोटो :। मुरादाबाद के हर्बल पार्क के बाद शहर एक और पार्क निजी हाथों में चला गया। करीब चार करोड़ से कायाकल्प करने के बाद मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने पार्क को तीन साल के लिए निजी कंपनी को लीज पर दे दिया। इससे एमडीए को हर साल 70 लाख रुपये की आमदनी होगी।

पार्क का उद्धाटन नए साल में होगा। शहर की पाॅश काॅलोनी आशियाना में डाॅ. भीमराव आंबेडकर के नाम से एक दशक पहले करीब दस एकड़ से अधिक क्षेत्र में पार्क का निर्माण किया गया था। लेकिन स्थापना के बाद से ही यह पार्क शहर के लोगों के उपयोग में नहीं आ पा रहा था।एक साल पहले तक इस पार्क की पहचान सिर्फ आम के बाग के रूप में थी। वीसी शैलेष कुमार की पहल पर इस पार्क का जीर्णोंद्धर कराया गया। करीब चार करोड़ रुपये खर्च कर पार्क की तस्वीर बदल दी गई। 200 आम के पेड़ों के बीच यहां बच्चों, महिलाओं और वृद्धजनों के लिए रनिंग ट्रैक बनाया गया है।

पार्क में इंटरलाकिंग पथ बने हैं। यहां वाहन पार्किंग की सुविधा, पिज्जा एवं फूड क्योस्क की व्यवस्था है। बच्चों के लिए आकर्षक झूले भी लगाए गए हैं। पार्क एक तरफ फव्वारा भी है। योग साधकों के लिए अलग लॉन की व्यवस्था की गई है। पार्क में अभी क्षेत्र के काफी संख्या में लोग टहलने के लिए आते हैं।पार्क का कायाकल्प करने के बाद एमडीए इसे निजी हाथों में देने की तैयारी में जुट गया। चार जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसमें पांच फर्म शामिल हुई थीं। एमडीए ने पार्क को तीन साल के लिए नवतप कंपनी को ठेके पर दे दिया है।

इससे पहले नया मुरादाबाद स्थित हर्बल पार्क को निजी हाथों में दिया गया था। एमडीए के अधिशासी अभियंता पंकज पांडेय ने बताया कि ठेके की शर्तों के अनुसार कंपनी काम करेगी। पार्क का रखाव सही रखा जाएगा।
वंडर पार्क का सात करोड़ में टेंडर
एमडीए के अधिशासी अभियंता पंकज पांडेय ने बताया कि नया मुरादाबाद सेक्टर दो में वेस्ड वंडर पार्क बनाने के लिए सात करोड़ का टेंडर हो गया है। टेंडर खुलने पर कबाड़ से तमाम तरह की प्रतिकृति बनाई जाएगी। इस पार्क में उद्यम से जुड़े कार्य किए जाएंगे। ठेका लेने वाली कंपनी स्क्रैप से कलाकृति बनाकर विक्री करेगी।

आंबेडकर पार्क को तीन साल के लिए ठेके पर दिया गया है। कंपनी नवतप प्रतिवर्ष एमडीए को 70 लाख रुपये देगी। कंपनी बाग पार्क में फूड प्लाजा और मचान बनाएंगी। यहां मूवी की भी कंपनी व्यवस्था कर सकती है। यहां आने वालों से कंपनी प्रवेश शुल्क लेगी। नए वर्ष पर कंपनी के कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा। – शैलेष कुमार, वीसी एमडीए

विज्ञापन
मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!