A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर कलेक्टर एसपी ने किया स्थल निरीक्षण

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सागर के संभावित आगमन को लेकर कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री ने कार्यक्रम स्थल पीटीसी ग्राउंड मैदान एवं पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संभावित सागर आगमन को लेकर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज सागर के ग्राउंड का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग, पानी के टैंकर, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, डॉक्टर सहित आवश्यक अवस्थाएं की जाएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार्यक्रम स्थल एवं पार्किंग स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी एवं संपूर्ण कार्यक्रम के लिए ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी, संपूर्ण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी होगी। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल पर भी कैमरे लगाए जाएं एवं पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार्यक्रम में आने- जाने वाले वाहनों एवं आमजनों को कम से काम चलना पड़े इसके लिए कार्यक्रम स्थल के समीप ही पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल पर पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की जावे। कलेक्टर ने लाखा बंजारा झील के मुख्य प्रवेश द्वार के आस पास पार्किंग व्यवस्था देखी। झील के अंदर किनारे पर बने पाथवे पर चलते हुये झील एवं विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने यहां लगाये गये वोट जैसी प्लांटेशन सहित आर्टिफेक्ट्स की जानकारी ली। उन्होंने म्यूजिकल फाउंटेंन को ट्रायल करने के निर्देश दिये साथ ही चलवा कर देखा। ओपन एयर थिएटर सहित आसपास साफ-सफाई के निर्देश भी दिये।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!