सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुख बनाने के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं के लिए विकास के लिए रोजगार क्षेत्र में नई क्रांति लाने के लिए तत्पर है। उनके नेतृत्व में प्रदेश ने बीते वर्ष युवाओं के लिए रोजगार और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कई नई ऊंचाइयां छुई हैं। भारत सरकार की ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना जो कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए और रोजगार स्थापित करने के लिए उन्हें पीएमएफएमई योजना के तहत बैंक से ऋण उपलब्ध कराती है। जिससे कि युवाओं को विकास के लिए नई दिशा और भविष्य की राह मिल सके। इसी योजना का लाभ उठाकर स्वयं का रोजगार स्थापित किया सागर जिले के बीना विकासखंड के युवा मोहित चौबे ने। मोहित चौबे बताते है कि पहले वे एक छोटी आटा-बेसन चक्की चलाया करते थे जिसकी आय से घर का गुजर बसर ही हो पाता था। परन्तु प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई पीएमएफएमई योजना के लाभ लेकर आटा उत्पाद प्रेमा फ्रेश मशीन लगावाई और अपने कारोबार में बढोत्तरी की और इस बढोत्तरी से आज लाखों रू. महीने की कमाई होती है। चौबे बताते है कि प्रधानमंत्री की यह योजना मेरे जैसे अनेक युवाओं के लिए बहुत ही लाभकारी योजना है जिससे युवा स्वयं को अपना रोजगार स्थापित कर सकते है।
2,507 Less than a minute