गढ़वाझारखंड

शिवशक्ति महायज्ञ में श्रद्धालुओ के द्वारा यज्ञ मंडप में 6 घण्टे से लेकर 12 घण्टे तक परिक्रमा किया जा रहा है

सगमा स्थित हाई स्कूल के मैदान में चल रहे शिव शक्ति महा यज्ञ में श्रद्धालुओ के द्वारा यज्ञ मंडप में 12 घण्टे से लेकर 24 घण्टे तक परिक्रमा किया जा रहा है । विदित हो कि प्रखण्ड के सगमा गांव में राधे बोल राधे जी महाराज गंगा तट नैनी प्रयागराज के सानिध्य में नाव दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन चल रहा है जिसमे श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ रही है उक्त महायज्ञ में हर कोई यज्ञ शाला की पराक्रम लगाने के लिए बेताब नजर आ रहे है इसमें महिला पुरुष के साथ युवाओं में भी भारी जोस देखा जा रहा परिक्रमा अहले सुबह से सुरु होकर देर रात तक चल रहा है इस क्रम मर श्रद्धालुओ के द्वारा घण्टे से संकल्प के साथ परिक्रमा किया जा रहा है जो महायज्ञ में आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं जिसमे मुख्यरूप प्रखण्ड के सोनडीहा उत्तरी गांव निवासी गणेश पासवान का नाम सबसे ऊपर है 12 घण्टे के संकल्प के साथ परिक्रमा कर रहे परिक्रमा करने वाले श्रधालुओ को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए यज्ञ समिति के द्वारा निगरानी के लिए स्वयंमसेवाक के साथ चिकित्सा टीम को लगाया गया है

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!