उत्तर प्रदेशशामली

शामली में 81 लाख की धोखाधड़ी के मामले में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

डीलर हटस्पोट इनफोडोट प्रा. लि. ग्रेटर कैलाश नई दिल्ली ने उनका कुछ माल लिया था

शामली। पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल की गांव सिक्का में मारुति पेपर्स लि. के नाम से फैक्टरी है। फैक्टरी के सेल्स विभाग के अधिकृत प्रतिनिधि विजय कुमार की तरफ से शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी फैक्टरी में क्राफ्ट पेपर तैयार होता है। उनके डीलर हटस्पोट इनफोडोट प्रा. लि. ग्रेटर कैलाश नई दिल्ली ने उनका कुछ माल लिया था, उन्हें 249500 किलो सप्लाई किया था। इन्होंने यह माल अभिषेक जैन, स्वास्तिक पेपर्स तीर्थांकर नगर जैन नगर दिल्ली के मालिक को बेच दिया। अभिषेक जैन ने जो पता बताया वहां पर कोई ऐसी फर्म नहीं पाई गई।इसी बीच कुमरेश जैन निवासी साउथ भोपा रोड मुजफ्फरनगर जो अभिषेक जैन के पिता हैं, ने आकर यह कागज 21 मार्च 2023 का उनके डीलर की तरफ से बना लिया और उसमें लिख दिया कि यह माल जेपी एंटरप्राइजेज बवाना औद्योगिक क्षेत्र नई दिल्ली को भिजवा दिया। यह पत्र कुमरेश जैन ने जाली बनाया। जाली पत्र के आधार पर उनके माल को कहीं बेच दिया गया। इस माल का उन्हें कोई भुगतान नहीं मिला। उन्होंने बताया कि इस मामले में करीब 81 लाख की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने अभिषेक जैन, कुमरेश जैन व बवाना दिल्ली निवासी जगदीश कुमार अदलख के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!