
: गढ़वा थाना क्षेत्र के रंका बोलिया गांव में बिजली करंट के बाद कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की घायल हो गए: नंदकिशोर राम इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया बताए जाते हैं कि कुआं के पास मोटर चलाने गए थे इस दौरान करंट लगने से कुएं में गिर गए थे स्थानीय लोग के मदद से उनको निकल गया सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया इनका इलाज चल रहा है