A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा थाना बिसौली का वार्षिक निरीक्षण किया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ द्वारा संबंधित को आदेश-निर्देश दिये गये।

प्रेस नोट दिनांक 11-02-2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा थाना बिसौली का वार्षिक निरीक्षण कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

 

आज दिनांक 11-02-2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा थाना बिसौली का वार्षिक निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम महोदय को गार्द कमाण्डर उ0नि0 शिवेन्द्र सिंह द्वारा सलामी दी गई तत्पश्चात् थाना परिसर में थाना कार्यालय,जी0डी0 कार्यालय, हवालात, मालखाना, बैरक, महिला हैल्प डैस्क,साइबर हेल्प डेस्क,सीसीटीएनएस कक्ष,फैमिली क्वार्टर,मैस व विवेचना कक्ष का मुआयना किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । वार्षिक निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0 के0 सरोज,क्षेत्राधिकारी बिसौली संजीव कुमार व प्रभारी निरीक्षक बिसौली विशाल प्रताप सिंह, दिवसाधिकारी अपराध निरीक्षक महेन्द्र पाल सिंह , सीसीटीएनएस पर कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए मो0 याकूब , थाना कार्यलेख पर का0 1374 गजेन्द्र कुमार , महिला हेल्प डेस्क पर तैनात म0हे0का0 919 नैना भारती व संतरी पहरा पर का0 राघव उपस्थित रहे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर,आईजीआरएस रजिस्टर, आर्डर बुक, जनशिकायती रजिस्टर,मालमुकदमाती रजिस्टर तथा मिशन शक्ति रजिस्टर को चैक कर सम्बन्धित को अध्यावधिक हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । थाना बिसौली पर अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों हे0 मो0 766 रोहताश कुमार को 2500/- रु, का0 1374 गजेन्द्र कुमार को 500/-रु0, आईजीआरएस पर तैनात म0 का0 1259 सरिता को 1000/-रु0 ,महिला हेल्प डेस्क पर तैनात म0हे0का0 भारती देवी को 500/-रु0 तथा म0का0 नैना भारती को 1000/-रु0 का पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया । महोदय द्वारा ग्राम चौकीदारों से संवाद किया गया व उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी ग्राम चौकीदारों को शीत ऋतु के चलते कम्बल वितरित किए गए। होमगार्ड नेमचन्द्र को उनके रिटायरमेंट पर माला पहनाकर व शाल ओड़ाकर सम्मानित किया गया । निरीक्षण के दौरान निरीक्षक गोपनीय श्री विजय सिंह,वाचक व0पु0अ0 श्री सतीश कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ द्वारा संबंधित को निम्न आदेश-निर्देश दिये गये।

• मिशन शक्ति फेज-05 के अन्तर्गत चलाये जा रहे विभिन्न अभियान, महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण हेतु स्थापित महिला हेल्पडेस्क के प्रभावी क्रियान्वयन व महिला बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण की कार्यवाही कराये जाने व महिला बीट कर्मियों द्वारा महिलाओं/बालिकाओ को नियमित रुप से जागरुक किया जायें।

• महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर अभिलेखो को चेक कर आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम, पता, मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख करने तथा समस्या के निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान के विवरण का स्पष्ट उल्लेख करने एवं लम्बित महिला सम्बन्धी अपराधों में प्रभावी रुप से कार्यवाही करते हुए उनका शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

• थाना स्तर पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को गम्भीरतापूर्वक गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया जाये। जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर लम्बित प्रार्थना पत्रों को समयावधि में निस्तारित किया जाये ।

• अपराध रजिस्टर का अवलोकन कर लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र गुण-दोष के आधार पर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये। भूमि-विवाद सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण किया जाये।

* पुलिस की सक्रियता बनाये रखने हेतु नियमित रूप से मुख्य बाजार/ भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी चेकिंग / फुट पैट्रोलिंग की जाये।

• थाना परिसर की साफ-सफाई तथा अभिलेखों के रखरखाव व थाने पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरो को सुचारू रूप से क्रियाशील रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Back to top button
error: Content is protected !!