![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0165.jpg)
*राजनांदगांव जिला के तुमडीबोड गांव में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल की घोर लापरवाही* सामने आ रही है। 11kv के हाई टेंशन तार में जगह-जगह वृक्ष के डाले टकरा रहे हैं जिससे करंट आने की खतरा बने रहती है विद्युत मंडल के कर्मचारियों को बार-बार बोलने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है !
तुमडीबोड गाँव के रहवासी इलाका में बाजार के पास ट्रांसफॉर्मर के कवर बिलकुल खुला है, जिसे कोई भी बच्चा खेलते खेलते हाँथ डाल दिया तो करंट से चिपक सकता हैं! अगर बारिश हुई तो कई झाड़ों में करंट फैल सकता है इस प्रकार ये लापरवाही हमेशा देखने को मिलता है!