
नागपुर-: उत्तराखंड मे नेशनल गेम्स का आयोजन किया गया है। आयोजन की शुरुआत 26जनवरी से की गई। नेशनल गेम्स मे 28 राज्यों 08 केन्द्र शासित प्रदेशों और खेल नियंत्रण बोर्ड के खिलाड़ी विभिन्न खेलों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहें। इसी के अंतर्गत नागपुर की नेहा डबाले 400मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा मे कांस्य पदक हासिल करते हुए शहर का नाम रोशन किया है।