
दिल्ली में हुई भगदड़ की घटना के बाद बांसी माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।
रविवार की रात प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया और कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं।
मौनी अमावस्या के अवसर पर 28 जनवरी से शुरू हुए डेढ़ माह के इस मेले में रविवार को भारी भीड़ जुटी थी। नायब
तहसीलदार चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव और माघ मेला चौकी इंचार्ज विजय प्रकाश दीक्षित ने जिलाधिकारी के निर्देश पर मेला क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया।
उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध या अराजक गतिविधि की सूचना तत्काल मेला कंट्रोल रूम को दी जाए।
सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। साथ ही मेले के सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
- निरीक्षण के दौरान प्रशासन और नगर पालिका परिषद बांसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन का मुख्य लक्ष्य है कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।