A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

भीड़ को नियंत्रित करने दो नई व्यवस्थाऐं लागू करेगा रेलवे

नागपुर-: रेलवे-स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रेलवे दो नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है। पहली व्यवस्था में ट्रेन रवाना होने से 03मिनट पहले ही यात्री प्लेटफार्म पर जा सकेंगे। इससे पहले यात्री स्टेशन परिसर मे बने हुए होल्डिंग क्षेत्र में इंतजार करेंगे। दूसरी व्यवस्था में अलग अलग दिशाओं की ओर जानेवाली ट्रेनों के टिकटों पर अलग अलग कलर कोडिंग होगी। यात्री उसी प्लेटफार्म पर जा सकेंगे जिस पर गंतव्य की ओर जाने वाली ट्रेन आनेवाली होगी। रेलवे के अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अनारक्षित टिकिटों की बिक्री की सीमा तय नही की जायेगी। नियमानुसार रेलवे यात्रियों को टिकट देने से इंकार नही कर सकता है। अनारक्षित टिकिटों पर ट्रेन नंबर अंकित करने का सुझाव भी रेलवे को कई बार मिल चुका है। जिससे एक ट्रेन के लिए अनारक्षित टिकिटों की संख्या तय हो सके। परंतु रेलवे के मुताबिक यह व्यवहारिक नही है। क्योंकि अनारक्षित टिकट धारक 24 घंटे मे किसी भी ट्रेन से अपनी यात्रा पूरी कर सकता है। प्राप्त जानकारी अनुसार 8 या अधिक प्लेटफार्म वाले स्टेशनों पर ट्रेन अधिकतर छूटने से 20 मिनट पहले ही प्लेटफार्म पर लगती है। परंतु यात्री काफी समय पहले ही प्लेटफार्म पर पहुंच जाते हैं। अब ट्रेन रवाना से 30 मिनट पहले ही यात्रियों को प्रवेश देने की व्यवस्था लागू करनेवाली है। वृद्धजन दिव्यांग जनों को यह अवधि एक घंटे तक रख सकते हैं। प्लेटफार्म पर प्रवेश के रास्ते पर तीन लेयर की चेकिंग रहेगी। यात्रियों को अनाउंसमेंट और अन्य तरीकों से सूचित किया जायेगा। अलग अलग दिशा में आने जाने वाली ट्रेन के टिकट अलग अलग रंग के होंगे। यात्रीगण उसी प्लेटफार्म पर जा सकेगे जिस दिशा वाली ट्रेन आयेगी। रेल अधिकिरियों के अनुसार बड़े और अधिक भीड़ वाले स्टेशनों पर अलग अलग दिशाओं में जाने वाली ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म तय होंगे। इनके अलग प्रवेश और एक्जिट पाइंट भी होंगे कलर कोड से यात्रियों को पता चलेगा कि उनहें किस रास्ते से प्रवेश करना होगा। ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के एक्जिट पाइंट भी अलग होंगे। दो तीन प्लेटफार्म वाले छोटे स्टेशनों पर भी यह व्यवस्था लागू की जायेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!