बस्ती

बारात घर के निर्माण में थर्ड क्वालिटी ईट और मसाले से कराया जा रहा है निर्माण

 

 बस्ती जिले के विकासखंड सल्टौवा के ग्राम पंचायत बहादुरपुर का मामला

घटिया सामग्री और पीला ईट से हो रहा निर्माण कार्य

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां भ्रष्टाचार मुक्त भारत बना रही है वही उसके अधिकारी भारत को भ्रष्टाचार की ओर ले जा रहे हैं यही मामला बस्ती के ग्राम पंचायत बहादुरपुर में देखने को मिल रही है जहां कथित लोगों की मिलीभगत से पुरानी ईट और पीला ईट घटिया सामग्री लगाई जा रही है और दोम ईट लगाई जा रही है।

ग्रामीणों का आरोप है कि बहादुरपुर में चल रहे बारात घर के निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की जा रही है। बारात घर में अव्वल ईंटों की जगह पीली ईंट व ईंटों को जोड़ने के लिए बनाए गये मसाले में मानक के विपरीत अधिक मात्रा में बालू का प्रयोग किया जा रहा है। नाला निर्माण पूर्णतया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता जा रहा है जिससे ग्राम वासियों में काफी आक्रोश है बहादुरपुर गांव के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर मानक विहीन हो रहे इस निर्माण कार्य का विरोध किया। यहां मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सेक्रेटरी जेई की आपसी मिलीभगत से गांव में बारात घर निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। बारात घर निर्माण में भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं।

बारात घर निर्माण कार्य में गुणवत्ता का जरा भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। घटिया मसाले व पीली ईंट से हो रहे बारात घर निर्माण कार्य से सिर्फ सरकारी धन का ही दुरुपयोग हो रहा है जबकि ग्रामीणों को इसके निर्माण का कोई लाभ नहीं मिलेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!