कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील में स्थित सरस्वती ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दुबे जिन्होंने समाज को उच्च शिक्षा प्राप्त कराने हेतु को कई डिग्री कालेज खोले है इनके कार्य सदा ही सराहनीय रहें हैं। इन्होंने समाज के लिए बहुत कुछ किया है और कर रहे हैंइसी क्रम में इन्होंने कहा कि बहनें घर के आय की हिस्सा बनें, घर की समृद्धि का सहयोगी बनें, घर के खर्चे की जिम्मेदारी उठायें ये सभी समृद्ध देश का मूल सूत्र है। छोटे छोटे प्रयास से घर की बहनें नियमित आय करें इस दिशा में प्रयास करने की जरुरत है। सामाजिक बदलाव की गति सदैव धीमी होती है क्योकि परम्पराओं की जड़े बहुत गहरी हैँ उन्हें टूटने में वक्त लगता है।
शहरों में बहनें अपना मुकाम आय की हिस्सेदारी में तो बना ली हैँ लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में अभी स्थितियों में बदलाव की जरुरत है।
बहिनी रीना भारती को सिलाई कढ़ाई के सभी कौशल को एक वर्ष में सिखाया गया, इसे विभिन्न परीक्षाओं से गुजारा गया, उसे मार्केटिंग, सेलिंग, बिज़नेस डिज़ाइनिंग सिखाया गया, फाइनेंसियल स्किल्स बताया गया।
बहिनी रीना अब हुनरमंद है और अपना कारोबार करने के लिए तैयार है। अपने जैसे सैकड़ो लोगों को हुनरमंद बनाने के लिए प्रशिक्षित करने को तैयार है।
कल बहिनी रीना भारती के आत्मनिर्भर होने की शुरुवात उसके अपने दुकान की शुभारम्भ से होगी और मैं इस शुरुवात का सिर्फ एक जरिया मात्र हूँ….. आत्मनिर्भर बहनें ही ग्रामीण भारत के आर्थिक क्रांति और जीवन समृद्धि की आधार हैँ।
बहिनी रीना भारती ग्राम रामपुर गोनहा ब्लॉक खड्डा पर गर्व है!!