
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 2 मई 2025 लव जिहाद दो बच्चों की मां जो टीचर है बांधामूंड़ा रहती थी एक मुस्लिम युवक जो बाइक मैकेनिक है पुराना गौरेला निवासी महिला से निकाय किया।
लवजिहाद के विरोध में सर्व हिंदू समाज और हिंदू संगठनों ने नगर बंद आवाहन किया घटना के विरोध में जन आक्रोश रैली निकल गई विरोध में पूरा शहर बंद रहा। मरही माता मंदिर में विशाल जन समूह एकत्र हुआ यह रैली मरही माता मंदिर से निकलकर स्टेशन रोड होते हुए गांधी चौक पुराना गौरेला पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करके संजय चौक में उचित करवाई के लिए कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे को ज्ञापन सौंपा।
रैली में स्वामी परमानंद ,स्वामी कृष्णा प्रपन्नाचार्य, दीपक शर्मा, बृजलाल राठौर, सचिन जैन, आशीष गुप्ता, मुकेश दुबे, रज्जे अग्रवाल, तपस शर्मा और जनसमूह उपस्थित थे। पुलिस प्रशासन से सभी अधिकारी यातायात और सुरक्षा में तैनात दिखे।