
मुरादाबाद में एक तेंदुआ बाउंड्री कूदकर स्कूल में जा
घुसा। गनीमत रही कि घटना के समय स्कूल में बच्चे नहीं
पहुंचे थे। स्कूल के स्टाफ ने हिम्मत दिखाकर तेंदुए को
कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पहुंची वन विभाग की
टीम ने करीब 3 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद तेंदुए को
पिंजड़े में कैद किया। इसके बाद तेंदुए को अमानगढ़ के
जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया।
ये पूरी घटना मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र में
कांठ-अमरोहा रोड पर शाहपुर गांव के पास स्थित
ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल की है। स्कूल में पास में ही
सड़क के दूसरी ओर ऊमरी कला निवासी अफसर अली
का आम का बाग है। घटना शुक्रवार की है। एक तेंदुआ
यहां आम के बाग में गीदड़ को दबोचे बैठा था।
ग्रामीणों की नजर तेंदुए पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाकर
तेंदुए को दौड़ा लिया। गांव के लोगों ने शोर मचाया तो
तेंदुआ अपने शिकार को छोड़कर वहां से भाग निकला।
तेंदुए ने सड़क पार की और दूसरी ओर स्थित ब्राइट लैंड
पब्लिक स्कूल की बाउंड्री कूदकर स्कूल के रिसेप्शन कक्ष
में जा घुसा।स्कूल में तेंदुए को घुसा देख स्कूल के चौकीदार मंगलू
ने शोर मचा दिया। स्कूल के मैनेजर महबूब मलिक भी
स्कूल में मौजूद थे। दोनों ने तेजी से लपक कर रिसेप्शन
कक्ष का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। जिससे तेंदुआ
अंदर ही बंद हो गया। इसके बाद तुरंत पुलिस और वन
विभाग को घटना की सूचना दी गई।
गनीमत रही कि घटना सुबह 6 बजे की थी। जिसकी
वजह से कोई बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा था। कुछ ही देर में
कांठ पुलिस और वन क्षेत्राधिकारी ग्रीशचंद्र श्रीवास्तव भी
अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब तीन घंटे
की मशक्कत के बाद तेंदुए को पिंजड़े में कैद किया जा
सका।