
मुरादाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने बीएसएफ के
एक दरोगा की पत्नी की सोने की चेन झपट्टा मारकर
लूट ली। चेन लूटने के बाद बदमाश मौके से फरार हो
गए। घटना की सूचना पर तुरंत हरकत में आई पुलिस ने
इलाके के CCTV कैमरों की फुटेज चेक करके बदमाशों
को ट्रेस किया है। पुलिस टीमें इनकी तलाश में छापामारी
कर रही हैं।
पुलिस ने बदमाशों की तलाश में तुरंत नाकाबंदी भी की,
लेकिन बदमाश निकल भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने
घटना की रिपोर्ट दर्ज करके बदमाशों की तलाश में उनके
संभावित ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी है।
मुरादाबाद में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रामगंगा विहार
निवासी आनंद पाल सिंह सीमा सुरक्षा बल में दरोगा हैं।
उनकी पत्नी नीलम चौधरी के साथ ये वारदात हुई है।
नीलम ने पुलिस को बताया कि वह अपनी रिश्तेदारी में
संभल गई थीं। शुक्रवार को संभल से अपने घर लौट रही
थीं। मधुबनी पार्क के सामने वह टैंपो से उतरीं और पैदल
ही रामगंगा विहार में अपने घर की तरफ चल दीं।
नीलम अभी कुछ ही कदम आगे चली थीं कि तभी पीछे
एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए। इनमें से बाइक
चलाने वाले ने हेलमेट पहना था जबकि पीछे बैठा युवक
मुंह पर रुमाल बांधे हुए था। महिला के पास आकरःमुंह पर रुमाल बांधे हुए था। महिला के पास आकर
बदमाशों ने बाइक धीमी की इतने में बाइक पर पीछे बैठे
बदमाश ने महिला के गले में पड़ी सोने की चेन झपट्टा
मारकर खींच ली।
चेन तोड़ते ही बदमाश भाग निकले। महिला ने रोते हुए
बदमाशों का पीछा किया लेकिन वो आंखों से ओझल
हो गए। सूचना पर महिला के परिजन और पुलिस मौके
पर आ गई। पुलिस ने नाकेबंदी करके लुटेरों को तलाश
करने की कोशिश की लेकिन वो हाथ नहीं लगे। पुलिस
ने सीसीटीवी फुटेज से बाइक सवार लुटेरों की तलाश
शुरू कर दी है।