A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरेझारखंड

गठित टीम ने न्याय आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया

बच्चों से मजदूरी कराना कानूनन अपराध

बच्चों को स्वतंत्र एवं गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार : डालसा

– महागामा प्रखंड के महादेव बथान गांव में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में 90 दिवसीय इंटेंशिव जागरुकता व साक्षरता अभियान का आयोजन किया गया है। इसके तहत डालसा की ओर से गठित टीम ने न्याय आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में महागामा प्रखंड के महादेव बथान पंचायत क्षेत्र में डालसा की ओर से गठित टीम में शामिल शशि कुमार हांसदा व शनिलता मरांडी ने ग्रामीणों को कानून का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि बच्चों से मजदूरी कराना कानूनन अपराध

कार्यक्रम में मौजूद पीएलवी, ग्रामीण व महिलाएं

है। बच्चों को एक ऐसे परिवेश में बड़ा होने की जरुरत है जिसमें वे एक स्वतंत्र एवं गरिमापूर्ण जिंदगी जीने योग्य बन सकें। उन्हें शिक्षा एवं प्रशिक्षण का अवसर दिया जाना चाहिए। ताकि वे बड़े होकर जिम्मेवार व जबावदेह नागरिक बन सकें। दुर्भाग्यवश वच्चों की एक बड़ी आबादी अपने मूलभूत अधिकारों से बंचित हैं। वे खासकर असंगठित क्षेत्र में काम करते हुए पाये जाते हैं। उनमें से कुछ को कैद भी रखा जाता है तथा मारापीट किया जाता है। इन बच्चों को निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार से पूर्णत: वंचित रखा जाता है।
इस दिशा में समूदाय को सोचने की जरुरत है। बच्चों को काम पर लगाने की यही प्रक्रिया मानव तस्करी का रूप ले लेती है। टीम के सदस्यों ने कहा कि जागरुक होने से ही समाज से कुप्रथा समाप्त हो सकेगी। इसके लिए शिक्षा की बहुत जरुरत है। शिक्षित समाज से ही विकास संभव है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल जरुर भेजें। कम उम्र के बच्चों से मजदूरी नहीं करायें। इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!