बच्चों को स्वतंत्र एवं गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार : डालसा
– महागामा प्रखंड के महादेव बथान गांव में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित
गोड्डा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में 90 दिवसीय इंटेंशिव जागरुकता व साक्षरता अभियान का आयोजन किया गया है। इसके तहत डालसा की ओर से गठित टीम ने न्याय आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में महागामा प्रखंड के महादेव बथान पंचायत क्षेत्र में डालसा की ओर से गठित टीम में शामिल शशि कुमार हांसदा व शनिलता मरांडी ने ग्रामीणों को कानून का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि बच्चों से मजदूरी कराना कानूनन अपराध
कार्यक्रम में मौजूद पीएलवी, ग्रामीण व महिलाएं
है। बच्चों को एक ऐसे परिवेश में बड़ा होने की जरुरत है जिसमें वे एक स्वतंत्र एवं गरिमापूर्ण जिंदगी जीने योग्य बन सकें। उन्हें शिक्षा एवं प्रशिक्षण का अवसर दिया जाना चाहिए। ताकि वे बड़े होकर जिम्मेवार व जबावदेह नागरिक बन सकें। दुर्भाग्यवश वच्चों की एक बड़ी आबादी अपने मूलभूत अधिकारों से बंचित हैं। वे खासकर असंगठित क्षेत्र में काम करते हुए पाये जाते हैं। उनमें से कुछ को कैद भी रखा जाता है तथा मारापीट किया जाता है। इन बच्चों को निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार से पूर्णत: वंचित रखा जाता है।
इस दिशा में समूदाय को सोचने की जरुरत है। बच्चों को काम पर लगाने की यही प्रक्रिया मानव तस्करी का रूप ले लेती है। टीम के सदस्यों ने कहा कि जागरुक होने से ही समाज से कुप्रथा समाप्त हो सकेगी। इसके लिए शिक्षा की बहुत जरुरत है। शिक्षित समाज से ही विकास संभव है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल जरुर भेजें। कम उम्र के बच्चों से मजदूरी नहीं करायें। इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
उप विकास आयुक्त, गया नवीन कुमार की अध्यछता मे सम्पूर्णता अभियान सम्मान सा. समारोह एवं आकांक्षा हाट के आयोजन की तैयारियो को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया l
26/07/2025
यूपी के PCS से IAS बने अफसरों को बैच अलॉट हुआ
26/07/2025
प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने मेडिकल कॉलेज की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनाई.
26/07/2025
निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
26/07/2025
कारगिल विजय दिवस पर मेरा युवा भारत ने शहीदों को किया नमन
26/07/2025
जिले में प्रदेश की मूल गौवशीय नस्ल एवं भारतीय नस्ल की दुधारू पशुओं की प्रतियोगिता में विजेता पशुपालकों को पुरस्कार वितरण किया
26/07/2025
प्री-प्लेसमेंट ड्राइव में 19 युवाओं का चयन
26/07/2025
चौपाटी निर्माण सहित वार्ड क्रमांक 14 में विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
26/07/2025
मनविसेच्या पाठपुराव्याला यश – नायगाव येथील व्यायाम शाळेत अखेर आले साहित्य!
26/07/2025
मां की नृशंस हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!