बच्चों को स्वतंत्र एवं गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार : डालसा
– महागामा प्रखंड के महादेव बथान गांव में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित
गोड्डा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में 90 दिवसीय इंटेंशिव जागरुकता व साक्षरता अभियान का आयोजन किया गया है। इसके तहत डालसा की ओर से गठित टीम ने न्याय आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में महागामा प्रखंड के महादेव बथान पंचायत क्षेत्र में डालसा की ओर से गठित टीम में शामिल शशि कुमार हांसदा व शनिलता मरांडी ने ग्रामीणों को कानून का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि बच्चों से मजदूरी कराना कानूनन अपराध
कार्यक्रम में मौजूद पीएलवी, ग्रामीण व महिलाएं
है। बच्चों को एक ऐसे परिवेश में बड़ा होने की जरुरत है जिसमें वे एक स्वतंत्र एवं गरिमापूर्ण जिंदगी जीने योग्य बन सकें। उन्हें शिक्षा एवं प्रशिक्षण का अवसर दिया जाना चाहिए। ताकि वे बड़े होकर जिम्मेवार व जबावदेह नागरिक बन सकें। दुर्भाग्यवश वच्चों की एक बड़ी आबादी अपने मूलभूत अधिकारों से बंचित हैं। वे खासकर असंगठित क्षेत्र में काम करते हुए पाये जाते हैं। उनमें से कुछ को कैद भी रखा जाता है तथा मारापीट किया जाता है। इन बच्चों को निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार से पूर्णत: वंचित रखा जाता है।
इस दिशा में समूदाय को सोचने की जरुरत है। बच्चों को काम पर लगाने की यही प्रक्रिया मानव तस्करी का रूप ले लेती है। टीम के सदस्यों ने कहा कि जागरुक होने से ही समाज से कुप्रथा समाप्त हो सकेगी। इसके लिए शिक्षा की बहुत जरुरत है। शिक्षित समाज से ही विकास संभव है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल जरुर भेजें। कम उम्र के बच्चों से मजदूरी नहीं करायें। इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
होली का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न, जिला प्रशासन की मुस्तैदी रही सराहनीय
15/03/2025
ब्रेकिंग न्यूज़: अलीगढ़ में सनसनीखेज हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना
15/03/2025
*यूपी में अब गांवों से भी चलेंगी सरकारी बसेंः परिवहन विभाग ड्राइवर और कंडक्टर की करेगा भर्ती….* *उत्तर प्रदेश के 28 हजार गांवों को जोड़ने के लिए 1 हजार 540 रूट तए किए गए हैं।* *इनमें 1 हजार 130 पुराने रूट हैं, 410 नए रूट जोड़े गए हैं।* *इस पर पहली बार परिवहन विभाग की बसें चलेंगी।* *374 रूट का परमिट भी जारी हो चुका है।* *होली बाद इन मार्गों पर बसें चलने लगेंगी।* *बाकी रूटों पर परमिट देने की प्रक्रिया चल रही है।* *यूपी परिवहन निगम की ओर से 1 हजार 213 मार्गों पर 1 हजार 277 अनुबंधित बसें चलाई जाएंगी।* *बाकी रूट पर निगम खुद की बस चलाएगा।* *इसके लिए बस ड्राइवर और कंडक्टर की भर्तियां भी होंगी।* *प्रदेश में कौन-कौन से 374 मार्ग पर बसों की सेवा मिलेगी?* *इन बसों के चलने से आम लोगों को कितना फायदा मिलेगा?* *बसों का किराया कितना होगा?* *प्रदेश के सभी 1 लाख गांवों को कब तक बस सुविधा से जोड़ दिया जाएगा
15/03/2025
ब्रेकिंग न्यूज़: बिजनौर में होली के दिन दबंगों की गुंडई, घर में घुसकर युवती को लगाया रंग, भाई से की मारपीट
15/03/2025
ग्रेटर नोएडा वेस्ट ब्रेकिंग: Amrapali Leisure Park सोसाइटी में होली पर डीजे को लेकर विवाद, सुरक्षा गार्ड्स ने बरसाईं लाठियां!
15/03/2025
बड़ी खबर: मुरादाबाद में होली खेलने से इनकार करने पर युवक को मारी गोली!
15/03/2025
सहारनपुर ब्रेकिंग न्यूज: इंतजार खत्म! कल होगी भाजपा जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा
15/03/2025
बड़ी खबर: सहारनपुर में होली के दिन खून से सनी खुशियां, युवक की गला रेतकर हत्या!
15/03/2025
शुक्लागंज सरकारी अस्पताल में हो रही धांधली
15/03/2025
सहारनपुर: जिलाधिकारी मनीष बंसल के आवास पर होली मिलन समारोह, सौहार्द और उल्लास का संदेश
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!