
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर सगमा से:छात्रों को मिलने वाली सरकारी साइकिल योजना बना पैसा वसूल योजना साइकिल देने के बदले शिक्षक वसूलते है मोटी रकम ।
इसका खुलासा सगमा प्रखंड कार्यालय से साइकिल लेकर लौट रहे छात्रों द्वारा किया गया ।
गुरुवार के दिन दुसैया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र प्रखंड कार्यालय से साइकिल लेकर घर जा रहे थे उसी समय सगमा ब्लॉक मोड़ के पास साइकिल लेकर आ रहे छात्रों की मुलाकात मीडिया कर्मियों से हो गया मीडिया कर्मियों ने पूछा की आप लोग किस विद्यालय में पढ़ते है इस पर छात्रों ने कहा की हम सभी उत्तक्रमित मध्य विद्यालय दुसैया के वर्ग आठ में पढ़ते है इस मीडिया कर्मियों ने सवाल किया की साइकिल लेने के लिए पैसा भी देना पड़ता है क्या इस पर साइकिल लिए छात्रा अनिता कुमारी गुलाम सर्वर हजरत अंसारी धर्मजीत कुमार तथा जहरून खातून ने बताया की इसके लिए हेड गुरुजी पंकज कुमार राय को दो सौ से तीन सौ रुपए दिए है तब जाकर हम लोगो को साइकिल मिला है यह घटना तो उदाहरण के लिए है इसी तरह प्रखंड के सभी विद्यालय में साइकिल के बदले पैसा वसूली का खेल चल रहा है मीडिया कर्मियों ने दूरभाष के माध्यम से प्रखंड सिक्षा पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी से पूछा तो उन्होंने कहा की साइकिल सरकार के द्वारा मुफ्त दिया जाता है इसमें किसी प्रकार का पैसा वसूल करना कानून के विपरीत है इसकी सूचना अभी मिला है इसे जांच किया जाएगा सच्चाई मिलने पर दोषी पाए गए सिक्षको पर कार्रवाई कर दंडित किया जाएगा ।
वही जिला शिक्षा पदाधिकारी इस संबंध में कैशर राजा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा की जब इस तरह की मामला है तो जांच किया जाएगा जांच उपरांत दोषी पाए जानें पर सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाएगा।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव ने कहा की झारखंड में हर स्तर पर घूसखोरी का खेल चल रहा है अब विद्या के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय भी अछूता नहीं रह गया पैसा वसूलने वाले सीक्षको पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाना चाहिए ।
इधर इस संबंध में हेडमास्टर पंकज कुमार राय से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जो आरोप लगया जा रहा हैँ साईकिल में पैसा लेने का यह आरोप गलत हैँ और निराधार हैँ।