युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत सीनियर वर्ग (पुरूष एवं महिला) की खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 06 से 08 मार्च, 2025 तक किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), युवा कल्याण एवं खेल, उत्तर प्रदेश श्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा दिनांक 06 मार्च, 2025 को किया गया।
उक्त खेल प्रतियोगिता के अन्तर्गत 08 खेल विधाओं-एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, जूडो, बैडमिण्टन, फुटबॉल, वॉलीबॉल में स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पूर्व विकास खण्ड स्तर पर प्रदेश के समस्त विकास खण्डों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 2.5 लाख से अधिक खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विकास खण्ड के विजयी खिलाड़ियों को जनपद, तदोपरान्त ज़ोन स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ। ज़ोन स्तर से विजयी 700 से अधिक खिलाड़ी इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं।
खेल प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल श्रीमती चैत्रा वी0 के पहल एवं प्रयास से प्रथम बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों को बैंकों के प्रायोजन से स्पोर्ट्स किट भी वितरित की गयी। स्पोर्ट्स किट वितरण का कार्य यूको बैंक एवं इण्डियन बैंक के संयुक्त सहयोग से किया गया। खिलाड़ियों को वितरित की गयी स्पोर्ट्स किट के अन्तर्गत युवाओं को टी-शर्ट, लोवर, सिपर, सैनेटाईज़र, टॉवेल एवं कैप सम्मिलित है। विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के 08 ज़ोन के लगभग 700 प्रतिभागी खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी मुख्य अतिथि श्री गिरीश चन्द्र यादव, मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), युवा कल्याण एवं खेल, उत्तर प्रदेश द्वारा ली गयी तथा गुब्बारे उड़ाकार शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए खेलों के प्रति दूरदृष्टि एवं उत्कृष्टता के साथ सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने के लक्ष्य के साथ प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं प्रतिभागी युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए संदेश दिया कि प्रतियोगिता में हार एवं जीत खेल का अभिन्न अंग है एवं हारने के बाद खिलाड़ियों को हतोत्साहित नहीं होना चाहिए और अगली बार पूर्ण उत्साह के साथ पुनः प्रतिभाग करना चाहिए।
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं (पुरूष एवं महिला वर्ग) का आयोजन किया गया, जिनका परिणाम निम्नवत् है:-
युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित की जा रही इस खेल प्रतियोगिता के अन्तर्गत अन्य विधाओं की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन दिनांक 07 एवं 08 मार्च, 2025 को किया जाएगा। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, युवा कल्याण श्री अशोक कुमार कनौजिया एवं युवा कल्याण विभाग के उप निदेशक श्री आदित्य कुमार, श्रीमती मेघना सोनकर, श्री अजातशत्रु शाही, श्री संजय कुमार सिंह, श्री संदीप कुमार एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ हीमुख्य महाप्रबन्धक, इण्डियन बैंक श्री सुधीर कुमार गुप्ता तथा यूको बैंक के प्रबन्धक, श्री वैभव मिश्रा भी उपस्थित रहे।
नगर परिषद के पी आई सी समिति के सदस्यों के द्वारा पदस्थ कर्मचारी श्री राजेंद्र प्रसाद पटेल को निलंबित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था
10/03/2025
नगर पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा वाराचट्टी एवं मगध विश्व विद्यालय गया का औचक निरिक्षण किया गया l
10/03/2025
शादी की बारात में डीजे को लेकर विवाद, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
10/03/2025
प्रन्दह साल कि सजा का आया फेसला,,,,
10/03/2025
खरगोन//_कलेक्टर ने हवाई पट्टी सिनखेड़ा, डाबरिया, बलवाड़ी एवं पोल फैक्ट्री का निरीक्षण किया
10/03/2025
जिला मैहर में शबरी महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह
09/03/2025
आज दिनांक 09 मार्च 2025 को महिषी प्रखंड अंतर्गत Telhar पंचायत के लहूआर गावं में जनसंवाद कार्यक्रम ( जनसुराज विस्तार ) का कार्यक्रम किया गया
09/03/2025
दुधौनी में पहली बार निकलेगी श्री श्याम बाबा की भव्य निशान पदयात्रा
09/03/2025
आज दिनांक 09/03/2025 को उग्रतारा भारती मण्डन विकास समिति द्वारा नशा मुक्त होली हेतु प्रभात फेरी निकाला गया।। उग्रतारा स्थान से निकले प्रभात फेरी को माननीय थानाध्यक्ष महोदय (महिषी), सरपंच, मुखिया एवं समिति के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।। प्रभात फेरी को थानाध्यक्ष महोदय, सरपंच, मुखिया, समिति के सदस्यों एवं ग्रामीण अभिभावकों के सहयोग से छात्र – छात्राओं द्वारा संपन्न किया गया।। संस्था पिछले 10 वर्षों से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सभी क्षेत्रों में अनवरत कार्य कर रही है।। आप सबों से निवेदन कि हर्ष एवं उल्लास के इस पर्व होली को नशा मुक्त हो हर्षोल्लास, समरसता एवं भाईचारे के साथ मनाएं एवं महिषी को आदर्श गांव बनाने में उग्रतारा भारती मण्डन विकास समिति का सहयोग करें।। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी छात्र – छात्राओं, ग्रामीणों एवं सदस्यों का आभार ❣️🙏 उग्रतारा भारती मण्डन विकास समिति महिषी ❣️
09/03/2025
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मौपका पुलिस के द्वारा दिए गए सम्मान से क्षेत्र में खुशी का माहौल
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!