
कालांवाली उपमंडल अधिकारी ने शहर का किया निरीक्षण नपा कर्मचारियों को दिए आदेश
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
शहर में शुक्रवार को एसडीएम सुरेश रविश ने विभिन्न बाजारों का नगरपालिका अधिकारियों सहित निरीक्षण किया गया। इस दौरान शहर में सफाई व्यवस्था व सड़को का जायजा लिया। वही बस स्टैंड के साथ लगती दुकानों व आरा रोड़ की दुकानों के बाहर पड़े समान को हटाने के नगरपालिका सचिव को निर्देश दिए। वही बस स्टैंड के सामने बने पार्क में सफाई व्यवस्था और पार्क की दशा सुधारने के निर्देश दिए। वही एसडीएम ने बस स्टैंड का निरीक्षण कर पिल्लर फोग लाइट लगाने के निर्देश दीए।इस दौरान रोड़ी रोड़ के दुकानदार सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एसडीएम से मिले। दुकानदारों ने कहा कि जब से ओवरब्रिज व अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है तभी से कोई भी सफाई कर्मी सफाई करने नही पहुंचा है। जिस पर एसडीएम ने दुकानदारों को आशवासन दिया कि कल से सफाई कर्मी तैनात कर सफाई करवाई जाएगी।एसडीएम ने कहा कि लोडिंग वाहनों के लिए बस स्टैंड के सामने बने पार्क में कुछ हिस्सा लोडिंग वाहनों को किराये पर दिया जाएगा। इससे नगरपालिका की इनकम भी बढेगी और ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार होगा। उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि दुकानों के बाहर रखे समान को अंदर किया जाए ताकि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो सके। इस मौके पर नगरपालिका सचिव गिरधारी लाल, जेई हितेश यादव व बिल्डिंग इंस्पेक्टर मनोज सिवाच मौके पर मौजूद रहे।