उत्तर प्रदेशबस्ती

रूधौली थाना बना परीक्षा का केंद्र,साइबर जागरूकता अभियान को लेकर चलाया गया अभियान

 

प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार दुबे ने क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों को बुलाकर कराया टेस्ट, रूधौली थाना बना परीक्षा का केंद्र

रूधौली बस्ती

उत्तर प्रदेश डीजीपी प्रशांत कुमार के आदेश के क्रम सभी थाना क्षेत्रों में साइबर जागरूकता को लेकर चलाया जा रहा अभियान

रूधौली थाना बना परीक्षा का केंद्र,साइबर जागरूकता अभियान को लेकर चलाया गया अभियान।

प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार दुबे ने क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों को बुलाकर कराया टेस्ट। प्रैक्सिस विद्यापीठ,जवाहर नवोदय विद्यालय, बीआरसी एकेडमी,सहित अन्य बच्चों ने किया प्रतिभाग।

बोर्ड एग्जाम की तर्ज पर बच्चों से कराया जा रहा है साइबर जागरूकता टेस्ट,लोगों को पहले किया गया था जागरूक। पुलिस और आम जनता में आपसी समन्वय बनाने के लिए लगातार विजय कुमार दुबे द्वारा किया जा रहा है प्रयास,साइबर जागरूकता अभियान को लेकर लगभग 100 बच्चों ने लिया प्रतिभाग, कापी पेपर बांटकर लिया जा टेस्ट।

   रूधौली थाना परिसर,सभागार सहित अन्य जगहों पर लगे पोस्टर बैनर से आईजी बस्ती भी थे प्रभावित,दिया था प्रशस्ति पत्र, प्रभारी निरीक्षक रुधौली ने लगभग 80 से ज्यादा जगहों पर साइबर अवेयरनेस,सहित अन्य अपराध को रोकने हेतु किया था जागरूक।

जनपद में लगातार साइबर जागरूकता अभियान को लेकर बनाया जनपद में अपना विशेष स्थान, लगभग 35 विद्यालय के छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग,निबंध प्रतियोगिता में 1 घंटा का दिया गया समय।

बस्ती जनपद के रूधौली थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर,विद्यालयों पर तथा अन्य जगहों पर विगत कई माह से चलाया गया था अभियान।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!