A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

गर्मी में झुलस रहा बचपन तेज धूप में हो रही है स्कूल की छुट्टी,,, जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर बच्चों को अवकाश देने की मांग

एक और प्रशासन का ब्लू कलर दूसरी और कड़ी धूप में निकल रहे हैं मासूम बिगड़ रहा है स्वास्थ्य

हर दिन तापमान बढ़ रहा है हाल यह है कि तेज तपन के साथ चिकित्सकों ने भी को अलर्ट जारी कर दिया मंगलवार को शहर का तापमान 40.04 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है वहीं दूसरी ओर स्कूल की छुट्टी दो पर 12:30 के बाद हो रही है जिससे मासूम बच्चों के चेहरे एवं उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है ।।
जिला प्रशासन की ओर से स्कूल लगाने का समय सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक का है ऐसे में सभी स्कूल दोपहर बाद में की ही छूट रहे हैं मगर इसमें राहत में मिलती नजर नहीं आ रही 12:00 बजे छुट्टी होने के बाद दूर स्थान से आने वाले छात्रों को घर पहुंचने में करीब आता से 1 घंटे का समय लगता है पिछले 5 दिनों से शहर के हर दिन का तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है जिससे की तपन होने के कारण उनके स्क्रीन एवं स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है इसी बीच

ISI bich bacchon ko school padhaai ke dauran School vahan aur sawari auto mein baithkar aana padta hai
जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने बताया है कि स्कूल का समय बदल दिया गया है सुबह 7:30 से 12:30 बजे तक का स्कूल लगा है ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जाएगी उचित तापमान को देखते हुए मासूम बच्चों एवं छात्राओं के लिए उचित निर्णय लिया जाएगा

चिकित्सकों का कहना है की लुका शिकार होने पर पेशेंट का मुंह सूखना पसीना आना प्यास लगना शरीर में पानी की कमी आंखों और पेशाब में जलन गम लाल वस्तु की त्वचा शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर चक्कर और उल्टियां मांसपेशियां में गठन व कमजोरी सांस फूलना दिल की धड़कन ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं
ल से बचने के लिए चिकित्सकों ने सलाह दी है छायादार जगह पर कपड़े ढीले करके लेता है वह हवा करें मरीज को बेहोश होने की स्थिति में कोई भी बहुत जगह पर पदार्थ न दे तत्काल चिकित्सा क्लास करवा मरीज के होश में आने की स्थिति में उसे ठंडे पर पदार्थ जीवन रक्षक खोल कच्चे आम का सरवत आदि दे मरीजों को शरीर में तप कम करें संभव हो सके तो ठंडा पानी से स्नान कर या उसके शरीर पर ठंडे पानी की पत्तियां रखें तेज नव चलने पर बेहोशी की स्थिति में तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर पेशेंट को अस्पताल ले जाए तथा कहीं भी बाहर निकलने पर बच्चों को शिक्षा में पानी अधिक से अधिक पिलाई उसके साथ ही कपड़े एवं डोलिया से चेहरे को उठाकर
वंदे भारत लाइव रिपोर्टर सिटी रिपोर्टर की खबर
रंजीत डेहरिया छिंदवाड़ा


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RANJEET DAHERIYA CHHINDWARA MP

मैं वंदे भारत का सिटी रिपोर्टर जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से अपने आसपास की खबरें एवं जनहित समस्याओं को पहुंचता हूं,,,6263470137
Back to top button
error: Content is protected !!