
प्रति सप्ताह मध्य प्रदेश की योजना जनसुनवाई जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की जाती है इसी क्रम में मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई रखी गई जिसमें कि जिले एवं उसके आंचलिक क्षेत्र के लोग अपने-अपनी मांग को लेकर जिला कलेक्टर साहब का पक्ष में पहुंचे ।
122 आवेदनों पर कलेक्टर ने की सुनवाई मौके पर ही किया जमीन विवाद का निराकरण छिंदवाड़ा समाचार पत्ता पानी और अतिक्रमण की शिकायत लेकर मंगलवार की जनसुनवाई में अवतार को नहीं कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के समक्ष निराकरण का आवेदन दिया इसी दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने 122 सेव्ड दोनों पर सुनवाई की कलेक्टर सभागृह में हुई जनसुनवाई में ग्राम रिछेड़ से आई महिला ने कलेक्टर को अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिया आवेदिका का कहना है कि इसके पहले ही अतिक्रमण हटाने की शिकायत स्थानीय स्तर पर कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई वॉइस यूनी रोड से आए स्थानीय वी सिंधु ने पत्ता की मांग कलेक्टर से की उन्होंने कहा था कि वह सालों से सरकारी जमीन पर अपना घर बना कर रह रहे हैं नल और बिजली कनेक्शन में अस्थाई रूप से अस्थाई रूप से
हमें पट्टा प्रदान नहीं किया गया है इसके बाद नरसिंहपुर रोड स्थित सुगालय कॉलोनी के बस इंदौर ने पीने की पानी की समस्या से कलेक्टर को अवगत करवाया तथा अपनी समस्या रखिए की भूमि विवाद का जनसुनवाई के दौरान ई वार्ड क्रमांक 8 फुट थाना छिंदवाड़ा निवासी भैया लाल डेहरिया एवं अन्य पांच लोग द्वारा प्रस्तुत किया गया परासिया के ग्राम तेंदूखेड़ा को लेकर विवाद का अभी तक कौन बताया कि न्यायालय का आदेश बारिश होने के बाद भी खाता पृथक नहीं हुआ वह बार-बार आवेदन दे आ रहे थे ईश्वर सिंह ने प्रकृति को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम का राशियों को तत्काल आदेश का अमल करने के निर्देश दिए ।
अन्य खबर में रिंग रोड पर अदीबाजी करने वाले पांच आरोपी हथियार के साथ धाराएं छिंदवाड़ा रिंग रोड बनगांव पर शराब पीने के लिए रही गुरु की आदिबाजी करने वाले पांच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया कुंडी पूरे पुलिस ने बताया कि 1 ग्राम रिंग रोड के पास राहगीरों ने आदिबाजी करने की सूचना मिली थी
पुलिस की शिकायत पर आकाश तिवारी अमन यादव आदित्य चौराहा अमन सोनी सूरज डोलेकर को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी शराब पीने के लिए पैसे छुटने लोगों को हथियार दिखाकर चमकते थे पैसा नहीं देने पर जानकी से मारने की धमकी देते थे