A2Z सभी खबर सभी जिले की

पहलगाम आतंकी हमले पर गरजे रामभद्राचार्य,कहा- सीधा उत्तर सर्जिकल स्ट्राइक होना चाहिए।

पहलगाम आतंकी हमले पर गरजे रामभद्राचार्य,कहा- सीधा उत्तर सर्जिकल स्ट्राइक होना चाहिए।

चित्रकूट।

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

चित्रकूट।जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम के पास स्थित बैसरन में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं इस घटना से बहुत क्रुद्ध हूं।कल से मैंने भोजन नहीं किया है। इसका उत्तर सीधे सर्जिकल स्ट्राइक से होना चाहिए।

रामभद्राचार्य ने कहा कि घर में घुसकर बेईमानों को मारना चाहिए,इस घटना में पाकिस्तान की साजिश है,सब पाकिस्तान करा रहा है,इसका बहुत गंभीर प्रणाम होगा और दो-तीन दिन में ही होगा। इस घटना में सबको क्रोध है, इन्होंने हिंदुओं को चुन-चुन और गिन-गिन कर मारा है।

रामभद्राचार्य ने कहा कि इनके यहां 27 कि जगह 2700 लाशें,जब तक नहीं जाएंगी,हमें संतोष नहीं होगा।उमर अब्दुल्ला क्या करते रहे मुख्यमंत्री होकर।मुझे लगता है इसमें उमर अब्दुल्ला का भी हाथ होगा,यह क्यों नहीं इस्तीफा दे देते। हम तो इसको केंद्रीय शासित चला ही रहे थे, राष्ट्रपति शासन लगा दें।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!