
सारणी न्यूज
28 मार्च को माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने सिंगल क्लिक कर संबंल हितग्राहियों के खाते में राशि डाली मगर वो राशि बेतुल जिले के सारणी नगरपालिका के सात हितग्राहियों के खाते में आज दिनांक तक तेवीस दिन बीत जाने के बाद भी नहीं आई राशि में कैसा सिंगल क्लिक से भाई के छह लोगों के खातेमे राशि तत्काल आ गयी बाकी सात लोगों कि राशि लटक गयी कुछ तो गड़बड़ है सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार जिन लोगों ने नपा के एक बाबू को रिसबत दी उनकी राशी आ गयी बांकी लोगो ने रिसबत नहीं दी तो उनकी राशी रोक दी गयी मामले को लेकर कलेक्टर जनसुनवाई में आवेदन दिया जाएगा एवं मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर शिकायत कि जाएगी नपा के बाबू कि मामले को लेकर आमला विधायक योगेश पंडाग्रे जी को भी अवगत करा दिया गया हे
रिपोर्टर राजेश नगदे
वंदे भारत लाईव टीवी जिला बेतुल एवं यथार्थ योद्धा समाचार पत्र जिला संवाददाता बेतुल