
✍️ अजीत मिश्रा ✍️
उत्तर प्रदेश
🗞️लखनऊ-J&K के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पर्यटक सहमे ,हमले के बाद एक ही दिन में 260 रेलवे, एयर टिकट कैंसिल,हमले के बाद लोगों ने टूर प्लान रद्द करना शुरू कर दिया,ट्रैवल एजेंटों से पैकेज लेने वाले 42 लोगों ने भी बुकिंग कैंसिल की।
🗞️लखनऊ -सीएम योगी आदित्यनाथ का आज कानपुर दौरा ,सुबह 9.30 बजे सीएम योगी कानपुर पहुंचेंगे,आतंकी हमले में निधन हुए शुभम के घर जाएंगे,9.30 बजे सीएम योगी पहुंचेंगे शुभम के घर,हाथीपुर गांव में शुभम के परिजनों से मिलेंगे CM।
🗞️लखनऊ-सरकार की शर्तें न मानने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की तैयारी,CBSE, ICSE के 317 निजी स्कूलों को जारी हुआ नोटिस,15 दिन के बाद भी 32 ने ही दिया नोटिस का जवाब,माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी हुआ था नोटिस,स्कूलों को नोटिस जारी कर 9 बिंदुओं पर जवाब मांगा था,26 अप्रैल को सभी स्कूल प्रबंधकों की बैठक बुलाई है।
🗞️लखनऊ-भ्रष्ट नेताओं, अफसरों की बेनामी संपत्तियां जब्त करेगा IT,घोटालों में फंसे 40 नेताओं, अफसरों की सूची तैयार,साल 2016 से पहले खरीदी संपत्तियों पर चलेगा चाबुक,ऑपरेशन बाबू साहब के तहत भ्रष्ट नेताओं पर होगी कार्रवाई।
🗞️लखनऊ-राज्य सूचना आयुक्त पर सुनवाई के दौरान हमला, FIR,आयुक्त ने एसीपी विभूति खंड को पत्र लिखा, आरोपी अरेस्ट,राज्य सूचना आयुक्त की कोर्ट में सुनवाई के दौरान हमला,कार्रवाई से असंतुष्ट होकर एक वादकारी ने किया हमला,वादकारी ने सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम पर हमला किया,सूचना आयुक्त के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ा।
🗞️अमरोहा-पहलगाम में आतंकी हमले में मृतकों को दी श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी,चेयरमैन शशि जैन, व्यापारियों ने निकाला कैंडल मार्च,दूल्हा भी कैंडल मार्च में शामिल हुआ,बारात ले जाने से पहले दूल्हे ने भी कैंडल मार्च निकाला।
🗞️दिल्ली-कांग्रेस ने CWC की आज बैठक बुलाई,आतंकी हमले को लेकर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई,आज सुबह 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय में मीटिंग।
🗞️दिल्ली-पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 5 बड़े फैसले,सिंधु जल संधि को तत्काल स्थगित किया गया ,अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद किया जाएगा,पाकिस्तानी नागरिकों को भारत यात्रा की अनुमति नहीं,पहले जारी सभी वीज़ा रद्द माने जाएंगे,पाक नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ना होगा,पाकिस्तानी डिप्लोमैट को 1 हफ्ते में भारत छोड़ना होगा,भारत अपने रक्षा सलाहकारों को इस्लामाबाद से वापस बुलाएगा,दोनों उच्चायोगों की कुल स्टाफ संख्या को घटाकर 30 किया,केंद्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में अहम निर्णय।
🗞️कानपुर-पहलगाम में आतंकी हमले में शुभम की हुई हत्या,शुभम के परिवार से आज मिलने पहुंचेंगे सीएम योगी ,सीएम का प्रोटोकॉल आते ही पुलिस हुई हाई अलर्ट,शुभम के पैतृक गांव हाथीपुर पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर ,हरिश्चंद्र ने भारी पुलिस फोर्स के साथ किया निरीक्षण।