
- पुरदिलनगर
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में कल कस्बे के व्यापार मंडल,ट्रेड यूनियन,सामाजिक – धार्मिक संगठनों की बैठक सुरेश चंद आर्य के प्रतिष्ठान पर हुई।बैठक में सभी व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि कल एक मई को पुरदिलनगर के समस्त बाजार,प्राइवेट स्कूल,कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। इस पर सभी ने स्वेच्छा से निर्णय लिया। व्यापारियों ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व हुई आतंकी घटना से पूरा देश हिल गया है। आतंकवादियों को इसकी सजा मिलनी चाहिए। इस अवसर सुरेश चंद आर्य, सुधांशु आर्य,ओम प्रकाश गुप्ता,बंटी आर्य,विष्णु शर्मा,विनीत जाकेटिया,सचिन दीक्षित,दिनेश चंद्र गुप्ता,अभिनव जाकेटिया,वरुण राठी,अमित कुमार,गौरव राठी आदि मौजूद थे।