
सीकर. सीकर जिले के फतेहपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चूरू से अपने गांव धानणी लौट रहे दंपती के बैग से रोडवेज बस यात्रा के दौरान सोने के गहने और ₹30,000 नकद चोरी हो गए। पीड़ित नेछवा निवासी आदित्य वर्मा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि फतेहपुर बस स्टैंड पर कपड़ों पर चासनी गिरने के कारण पत्नी के साथ बस से उतरे। जब बैग संभाला गया तो उसमें रखे करीब ₹16 लाख के गहने और नकदी गायब थी। मामले की शिकायत फतेहपुर कोतवाली थाना में दर्ज करवाई गई है और जांच हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल कर रहे हैं।