A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

पुरदिलनगर उर्दू नगर कश्मीर में जलेसर रोड स्थित मुरली मनोहर

  1. पुरदिलनगर
  2. उर्दू नगर कश्मीर में जलेसर रोड स्थित मुरली मनोहर मंदिर के सामने किशन कुमार पुत्र प्रेमपाल सिंह उम्र 25
  3.  वर्ष निवासी मोहल्ला ललता गेट जो की कीर्ति नगर उप केंद्र पर बिजली विभाग में कार्यकर्ता आज सुबह लगभग 9:30 बजे ट्रांसफार्मर पर कार्य कर रहा था कार्य करते समय किशन कुमार की लइन में करट पर जुलसा और मौके पर ही मृत्यु हो गई बिजली घर से शटडाउन लिया था लेकिन अचानक शटडाउन खत्म हो जाने से किशन कुमार पोल से नीचे गिरा की मौके पर मृत्यु हो गई रास्ते से निकल कर जा रहे राह गीरों ने देखा कि कोई व्यक्ति गिर पड़ा है किसी ने उसकी पहचान लिया और सी एच सी सेवा केंद्र सिकंदरा राव ले गये वहां पर डॉक्टरों ने उसको मृतक घोषित कर दिया जब यह सूचना परिवार वालों को मिली परिवार वाले वहां पहुंचे वहां से सबको वापस लाकर घटनास्थल पर लाकर रख दिया और रोड जाम कर दिया क्योंकि रोड जाम 2 घंटे तक रहा पुलिस प्रशासन अधिकारी एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान सी ओ जेएन अस्थान मौके पर पहुंच गये उन्होंने परिजनों को समझ कर शव उठाने की बात कही लेकिन परिजन नहीं माने उसके बाद मृतक की परिजनो से वाता करके मदद करने का आश्वासन दिया तव जाकर परिजनों ने करीब दो घंटे बाद शव उठाने दिया तब जाकर वहानो     
  4. का आवागमन चालू हुआ तव जाकर जाम में फंसे लोगों ने गमी में राहत की सांस ली कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा वहीं हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मृतक की पत्नी पूनम देवी ने कहा है कि सुबह घर से संविदा कर्मी शिवकांत पुत्र अशोक कुमार निवासी मौहल्ला ब्रहामणपुरी बुलाकर ले गया और झपर सही करने की कहकर मेरे पति किशन कुमार को पोल पर चढ़ा दिया तथा बिजली चालू करा दी जिसके चलते उनकी मौत हो गयी और शिवकांत भाग गया इस संबंध में अधिशासी अभियंता सासनी तृतीय खंड अभिनव तिवारी का कहना है कि मृतक के परिजनों को 7लाख50हजार रपए मुआवजा तथा पोवजीनल फंड दिलाया जाएगा वहीं बंद लाईन पर काय करने के दौरान अचानक करंट आने की जा च करायी जायेगी और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होगी 
  5. राजकुमार संवाददाता 
  6.  छोटू कुमार की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया और काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और इकट्ठी भीड़ में सिकंदरों जलेसर रोड मार्ग पर जाम लगा दिया सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा जिसमें एसडीएम सीओ कोतवाल प्रभारी आए और वीर को शासन दिया के इस मैटर की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी

Back to top button
error: Content is protected !!