कस्बे के अंबेडकर पार्क में बने बुद्ध विहार में बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन डॉक्टर अंबेडकर जनकल्याण समिति के द्वारा किया गया। शुभारंभ प्रज्ञा ज्योति बुद्ध विहार फिरोजाबाद के भंते आनंद बोधि द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि बुद्ध ने समाज को मानवता एवं समानता का पाठ पढ़ाया। साथ में यह भी सिखाया कि हमें धर्म और करुणा में से किसी एक को ही चुनना हो तो करुणा को ही चुनना चाहिए। विजेंदर जाटव मिशन पे बेक टू सोसायटी गाजियाबाद के विजेंद्र बहादुर सिंह ने मेधावी छात्रा आभा सिंह को ₹10000 का चेक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर देवेंद्र कुमार मास्टर, पृथ्वी पाल सिंह,मास्टर कुमार पाल सिंह,ठाकुर दास,प्रताप सिंह सुमन,पुष्पेंद्र भान सिंह मौजूद रहे।