
✍️अजीत मिश्रा (खोजी)✍️
उद्घाटन के बाद से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लटक रहा है 🔒🔒 ताला।
70 लाख की लागत से स्वास्थ्य केन्द्र तो बना लेकिन अभी भी लटक रहा 🔒🔒।
उद्घाटन के अगले ही दिन से लटक रहा 🔒🔒।
शौचालय🚽 में दवाएँ💊💊 एक कमरे के जर्जर भवन में चल रहा OPD।
सिद्धार्थ नगर डुमरियागंज कस्बे में दिनांक 6 मई2025 को लोकप्रिय जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपत आर0 द्वारा 04 सैया युक्त तहसील स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया गया लेकिन लोकार्पण के बाद से ही अभी तक इस स्वास्थ्य भवन पर ताला लटकता रहता है।
तहसील स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरियागंज पर ना तो शिशु रोग विशेषज्ञ हैं और ना ही गायनी है ना वार्ड बॉय हैं ना ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं 50000 की आबादी वाले तहसील स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का लाभ एक चिंता का विषय है हैरानी की बात तो यहां है कि आज करीब 12 दिन बीत गए स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन हुए लेकिन अभी तक स्वास्थ्य केंद्र का ताला नहीं खुला चिकित्सा चिकित्सा अधिकारी एक जर्जर भवन में बैठकर ओपीडी चलाते हैं और नगर पंचायत के सामुदायिक शौचालय में दवाएं वगैरा रखी हुई हैं।
क्षेत्र के मनोज कुमार, छोटे, अरूण कुमार विद्याननद आदि लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों से शीघ्र नये भवन में ओपीडी संचालित कराने, 👶👶शिशु रोग विशेषज्ञ, 👩 गायनी एवं वार्ड ब्वॉय आदि के तैनाती करने की मांग किया है।
ज्यादा जानकारी के लिए सीएमओ डा0 रजत चौरसिया को फोन करने पर उन्होंने बताया कि दवाएं 💊💊 शौचालय में रखी हैं? ओपीडी पीएचसी में नहीं चल रहा है?, हमको इस की जानकारी नहीं है मै इस को देखवाता हूँ।