
रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन योजना का बिधायक ने किया सुभारम्भ

हाटा, कुशीनगर , केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना रीवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के अगले चरण का शुभारंभ, आज कुशमहा गांव में विधायक मोहन वर्मा के द्वारा किया गया। हाटा विधान सभा के अंदर इस योजना के अंतर्गत जिन गांव ,मजरों में विद्युतीकरण नहीं हो पाया है उन तक विद्युतीकरण कर विद्युत संयोजन प्रदान किया जाना है। उपखंड सुकरौली अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र बरौली से विद्युत संचालित ग्राम सभा कुशमहा में पंचायत भवन के पास विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद कार्य की शुरूआत की गई। कार्यक्रम पूजन में भाजपा जिला मंत्री बाबुननंदन सिंह, अहिरौली मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय, हाटा मंडल अध्यक्ष मुंशी सिंह, गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे। क्षेत्र के अवर अभियंता दीपक श्रीवास्तव एवं उपखंड अधिकारी ई0 ऋषभ श्रीवास्तव ने लोगों से इस योजना विद्युतीकरण से वंचित ग्राम वासियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दियाl एवं लोगों से अपील किया कि इस योजना में अपना सहयोग देते हुए किसी भी प्रकार की बाधा ना उत्पन्न करें।
