A2Z सभी खबर सभी जिले की

फिरोजाबाद में बिजली कटौती का विरोध तेज, व्यापार मंडल ने फूंका बिजली विभाग का पुतला ऊर्जा मंत्री के नाम 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, व्यापारियों ने जताई तीखी नाराजगी

फिरोजाबाद में बिजली कटौती का विरोध तेज, व्यापार मंडल ने फूंका बिजली विभाग का पुतला
ऊर्जा मंत्री के नाम 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, व्यापारियों ने जताई तीखी नाराजगी

फिरोजाबाद (संवाददाता)। शहर में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में सोमवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सुभाष तिराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने बिजली विभाग का पुतला फूंका और बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने की मांग की।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष प्रशांत महेश्वरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 घंटे बिजली देने का वादा कर रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी इस पर अमल नहीं कर रहे। गर्मी के इस भीषण मौसम में लगातार हो रही बिजली कटौती से व्यापार प्रभावित हो रहा है और आम जनता को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। प्रमुख मांगों में छोटे बकायेदारों के कनेक्शन न काटना, गैर-जिम्मेदार अधिकारियों को हटाना, केबल बदलने के नाम पर हो रही अनावश्यक कटौती को रोकना और कंट्रोल रूम पर कॉल रिसीव न होने जैसी समस्याएं शामिल रहीं।

प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री सुनील पैंगोरिया, जिला अध्यक्ष रामनरेश कटारा, महानगर अध्यक्ष प्रशांत महेश्वरी के साथ-साथ अनूप कुमार झा, आशीष गुप्ता, मनीष दिवाकर, गोविंद बाफले, राहुल बाफले, विकास जैन, पुनीत जैन, अंकित अग्रवाल और सुधीर कुशवाहा भी शामिल हुए।

व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!