
बैरसिया थाना पुलिस की कार्यवाई….
इन्नोवा कार से 19 पेटी देशी शराब का परिवहन करते एक युवक को पकड़ा….
आरोपी का नाम आयुष राजपूत ….
मानख्याई जोड़ का मामला।
इनोवा में चल रही थी शराब एक्सप्रेस, बैरसिया पुलिस ने बीच रास्ते में लगा दिया ब्रेक
बैरसिया के विदिशा रोड पर देर रात एक सफेद इनोवा रफ़्तार से निकली जा रही थी — गाड़ी में न सवारी थी, न कोई पारिवारिक पिकनिक… अंदर भरी थीं 19 पेटी देशी शराब! लेकिन खेल वहीं खत्म हो गया जब पुलिस ने इसे सिरोंज रोड की तरफ बढ़ने से पहले ही धर दबोचा।
खास मुखबिर से इनपुट मिला कि भारी शराब की खेप इनोवा में उड़ाई जा रही है। पुलिस टीम ने बिना देर किए जाल बिछाया और जैसे ही कार आई — चारों तरफ से घेर लिया। गाड़ी की तलाशी हुई तो शराब की लाइन लगी थी – कुल 171 लीटर देसी प्लेन क्वालिटी, कीमत ₹85,200। ऊपर से टोयोटा इनोवा जिसकी मार्केट वैल्यू ₹12 लाख, मतलब माल की कुल कीमत ₹12.85 लाख।
गाड़ी चला रहा युवक — नाम आयुष राजपूत। सोच रहा था शराब के साथ निकल लेंगे चुपचाप, लेकिन बैरसिया पुलिस ने उसकी पूरी स्क्रिप्ट फाड़ दी। पूछताछ में अब माल की सप्लाई चैन खंगाली जा रही है — कहां से आया, कहां जाना था, और कौन-कौन शामिल हैं इस धंधे में।
पुलिस ने साफ कर दिया है — अब शराब तस्करी का धंधा बैरसिया में नहीं चलेगा। जो भी बचा है, वो या तो खुद रुक जाए, वरना अगली इनोवा पर भी नंबर आने वाला है।