[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के 109 वीं महाआरती में पंडित दिनेश दुबे हुए शामिल

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के १०९ वीं महाआरती में पंडित दिनेश दुबे हुए शामिल

*रामचरित मानस के नियमित अध्ययन से आपके जीवन में स्वमेव शांति… पंडित दिनेश दुबे

*महाआरती हिंदुत्व को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल…

सक्ती समाचार- नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की १०९ वीं महाआरती में पंडित दिनेश दुबे बाबा के साथ दिव्यानंद दुबे, आनंद दुबे, कृष्णा महंत (प्राचार्य) तथा श्री सिद्ध हनुमान परिवार एवं श्रद्धालुओं ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा अमित तंबोली ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।
आज सभी ने मंगलवार की १०९ वें महाआरती के अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का समवेत स्वर से संगीतमय पाठ किया गया।
आज पंडित दिनेश दुबे ने कहा कि महाआरती में शामिल होने का सौभाग्य मिला जिसके लिए हनुमान परिवार के सदस्यों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी अपनी जीवन में श्रीराम को मानने के साथ उनको जानने के लिए रामचरित मानस का नियमित अध्ययन करें जहां आप सबकी सभी जिज्ञासाएं शांत हो जाएंगी।
इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की महाआरती हिंदुत्व को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है जिसमें श्रद्धालुओं का श्रद्धा और विश्वास सकारात्मक संदेश है।
आज हनुमान जी का सुबह श्रृंगार ईशान देवांगन व शाम का श्रृंगार शौर्य देवांगन सक्ती ने कराया तो वहीं दीप ज्योति प्रज्वलन श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की मातृ शक्तियों के द्वारा किया गया तो वहीं
भोग प्रसाद निखिल अग्रवाल बनारसी होटल, अमित तंबोली, पप्पू खर्रा, यातायात थाना प्रभारी द्वारा चढ़ाया गया तथा सिंदुराभिषेक रामगोपाल, सावित्री यादव, मेहुल गबे ल तथा सुंदर काण्ड पाठ श्याम रावलानी, आदित्य अग्रवाल, गीतेश पांडे, अमन डालमिया, मेहुल, शुभम गबेल, धीरज गबेल की ओर से कराया गया। आज मंदिर के मार्गदर्शक देवी प्रसाद वैष्णव एवं उनके धर्मपत्नी को शादी सालगिरह पर सबने बधाई देकर उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना किया।
विदित हो कि महाआरती का हमारे हनुमान यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जा रहा है जिसके द्वारा श्रद्धालु सीधे महाआरती का दर्शन पा सकते हैं ।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!