
सुरेन्द्र दुबे, 9425179527/ 9630286236 मध्य प्रदेश के सीधी मे 20 जून को पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा(भा.पु.से.) के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारियो के मार्गदर्शन में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में चौकी प्रभारी पथरौला उनि प्रीति वर्मा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति अपाचे मोटरसाइकिल में सवार होकर खाम घाटी की ओर से चुनिया दाढ़ी तरफ अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु ला रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी स्टाफ व गवाहों के साथ चुनिया दाढ़ी के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। रेड के दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल में सवार तीन व्यक्तियों को रोका गया, जिनसे नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 1. सुखनानंद यादव पिता जमाहिर यादव उम्र 30 वर्ष निवासी कारमई, 2. नागेंद्र यादव पिता संतोष यादव उम्र 20 वर्ष निवासी भगोहर एवं 3. राजकुमार बैगा पिता राजकरण बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी कारमई बताया। जिनकी व्यक्तिगत तलाशी एवं मोटरसाइकिल में रखे बैग की तलाशी में कुल 04 किलो 93 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। मौके पर अवैध गांजा एवं अपाचे मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में उनि भूपेश बैस थाना प्रभारी मड़वास, उनि प्रीति वर्मा (चौकी प्रभारी पथरौला), एएसआई बी.पी. वर्मा, प्रआर. दिनेश सिंह, शिवा द्विवेदी, आर रामचंद दीवान, संजय पटेल, गेंदेलाल सिंह, अभिराम सिंह, प्रआर(चालक) सुंदरलाल गुप्ता (थाना मड़वास से आर राकेश पटेल, मोनू राठौर एवं राहुल गिरवार) का सराहनीय योगदान रहा है।