
शिव शक्ति डाक कावड़ संघ के प्रबंधक ने पदाधिकारियों को किया सम्मानित।
फतेहगंज पूर्वी ÷ कावड़ जत्थे की मीटिंग में जत्थे के प्रबंधक ने पदाधिकारियों को फूल माला पटका पहनाकर किया सम्मानित, सौंपा कावड़ बेड़े की व्यवस्थाओं की जिम्मा.
फतेहगंज पूर्वी के मोहल्ला लेखपाल कॉलोनी से हर वर्ष की भांति जाने वाली शिव शक्ति डाक कावड़ की तैयारिया इस वर्ष भी जोरों शोरों से चल रही है।जहा इस बार नगर से त्रयोदशी कावड़ के लिए कावडियो का जत्था,24 जुलाई को जल लेने हरिद्वार रवाना होगा।किंतु उससे उपरांत सोमवार को कावड़ के उच्च पदाधिकारियों ने सबसे पहले शिव जी की प्रतिमा में तिलक रोचना कर।धूप दीप नैवेद्य पुष्प अर्पित कर,भोले बाबा से निर्विघ्न कावड़ यात्रा संपन्न कराने के लिए प्रार्थना की।उसके बाद बेड़े के गुरु जी मुनीश चंद्र शर्मा ने संरक्षक रामसेवक शर्मा,अध्यक्ष बुधपाल यादव समेत बेड़े के जत्थे से संबंधित वार्ता पर चर्चा की।इसके बाद बेड़े के प्रबंधक श्री पाल मौर्य ने बेड़े के गुरु मुनीश चंद्र शर्मा समेत जत्थे के उच्च पदाधिकारियों का माला पटका पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।साथ ही प्रबंधक ने सभी पदाधिकारियों से मिलझुलकर जत्थे की व्यवस्थाओं का संभालने का जिम्मा सौंपा।मीटिंग की समाप्ति के दौरान शिव के जयकारों के साथ विराम लिया।कावड़ संघ के गुरु मुनीश चंद्र शर्मा ने बताया कि 24 जुलाई को कावड़ का जत्था जल भरने हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगा।उसके बाद 26 जुलाई को सभी भक्त 72 घंटे के संकल्प के बाद गोला गोकर्णनाथ नाथ में 29 जुलाई में शिव जी का जलाभिषेक करेंगे।वही मीटिंग के दौरान बेड़े के गुरु जी ने प्रबंध श्री पाल को माला पहनाकर तिलक कर आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की इस दौरान रामसेवक शर्मा,बुधपाल यादव,श्यामाचरण सागर,श्यामू यादव ,प्रमोद शर्मा,बुधपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।