A2Z सभी खबर सभी जिले की

लायंस क्लब कुचामन सिटी ने नए सत्र की शुरुआत गायत्री यज्ञ व सेवा कार्यों के साथ की

कुचामन सिटी:- लायंस क्लब कुचामन सिटी के नए सत्र 2025-26 का शुभारंभ 1 जुलाई को पारंपरिक रूप से गायत्री पूजन और यज्ञ के साथ किया गया। क्लब अध्यक्ष बाबूलाल मानधनिया की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में सचिव निखित मदान, कोषाध्यक्ष मनीष बंसल, श्यामसुंदर खोखरिया, मुकेश कुमावत, प्रगति मदान और शकुंतला मानधनिया ने यज्ञ में आहुतियाँ अर्पित कर सत्र के सफल संचालन की कामना की।यज्ञ के पश्चात सभी सदस्य स्थानीय गौशाला पहुँचे, जहाँ गौ माता की पूजा की गई, उन्हें हरा चारा खिलाया गया तथा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर संजय रावका, सुरेश जांगिड, किशनगोपाल मोदी, मनोज अग्रवाल, अशोक काला, नंदकिशोर बिरला, सुभाष रावका, रतन प्रधान, नरेश जैन, नरेंद्र शर्मा और मोहनप्रकाश मालपानी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।अध्यक्ष बाबूलाल मानधनिया ने बताया कि सीए दिवस एवं डॉक्टर दिवस के अवसर पर कुचामन शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं डॉक्टर्स का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की गई।लायंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा पहले ही दिन सेवा, पर्यावरण और सम्मान जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के साथ सत्र की शुरुआत करना आने वाले वर्ष में सामाजिक गतिविधियों की दिशा स्पष्ट करता है।

goyalh115@gmail.com kuchaman rajasthan

Rajasthan news reporter(हर्षित अग्रवाल)
Back to top button
error: Content is protected !!