
*दो माह का राशन नही मिलने से सिनीडीह के कार्डधारियों ने हो हंगामा करते हुए जविप्र दुकान में जड़ा ताला l
कतरास न्यूज़:-सिनीडीह पंचायत के टुंडू मोड़ स्थित जविप्र में जून व जुलाई माह का राशन नही मिलने से कार्डधारियों ने जमकर हंगामा किया।हंगामे को देख जविप्र संचालक वीणा मुंडा ने दुकान को बंद कर दिया।आक्रोशित महिला कार्डधारियों ने जविप्र संचालक के विरुद्ध रासन का कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।इस दौरान कार्डधारियों ने राशन नही वितरण करने पर दुकान में ताला लगा कर स्थानीय मुखिया को चाभी सुपुर्द कर दिया।बताया जाता है कि बीते रविवार को अगस्त माह का राशन जविप्र में आया था।जहाँ बुधवार को दोपहर लगभग 2 बजे संचालक वीणा मुंडा द्वारा दुकान खोलकर अगस्त माह का चावल वितरण और अंगूठा का निशान देने की बात पर कार्डधारी भड़क गए।कार्डधारियों जून व जुलाई माह का राशन वितरण की मांग पर अड़े हुए थे।जिसको लेकर कार्डधारी व संचालक के बीच विवाद उत्पन्न हो गया।











