
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे, 04 जुलाई 2025//पेंड्रावन // भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय स्काउटर एवं गाइडर प्राकृतिक अध्ययन, आपदा प्रबंधन, हाईक, एडवेंचर गत 24 जून से 02 जुलाई 2025 तक दिल्ली, कुल्लू-मनाली, शिमला एवं चंडीगढ़ में आयोजित किया गया। जिसमे दो स्काउट मास्टर एवं एक गाइड मास्टर जिले से सम्मिलित हुए, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) एस एल साहू, पार्वती वैष्णव शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटगांव, लक्ष्मण नामदेव सेजेस भटगांव प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित होकर सारंगगढ़ बिलाईगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व किया। जिले के प्रतिनिधित्व करने वाले स्काउट मास्टर्स को स्काउट-गाइड जिला संघ पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।