
कानपुर के सीएमओ कार्यालय में 15 घंटे चल ड्रामा के बाद कुर्सी की खींचतान के लिए थम गया एडीएम एसीपी और पुलिस फोर्स की को लेकर आए नए सीएमओ डॉक्टर उदयनाथ आखिरकार कुर्सी पर बैठ गए डॉक्टर उदयनाथ ने का कि मेरी जॉइनिंग के बाद कोई बीच में कुर्सी में आकर बैठ जाए यह गलत बात है उन्होंने कहा कि आज मैं लखनऊ में चीफ सेक्रेटरी और प्रिंसिपल सेक्रेटरी से बात किया साफ तौर पर कहा गया कि उनको समझाओ नहीं तो कुर्सी से उठा दो वहीं कुछ कमरे से बाहर आए पूर्व सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त निमी गुस्से में दिखे उन्होंने कहा कि मुझ पर एडमिनिस्ट्रेशन का दबाव बनाया गया इसलिए कुर्सी छोड़नी पड़ी वहीं शासन से जांच में 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होने के लिए कुछ तो दिखाना ही था