
समीर वानखेड़े:
नागपुर के मशहूर हल्दीराम ग्रुप से करोड़ों रुपये की ठगी का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया गया है कि मुंबई के चार व्यापारियों ने हल्दीराम ग्रुप से करोड़ों रुपये की ठगी की है। आरोपी व्यापारियों ने अपनी कंपनी के फर्जी दस्तावेज और कंपनी का फर्जी स्टॉक दिखाकर हल्दीराम ग्रुप से करीब नौ करोड़ रुपये की ठगी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी व्यापारी समीर अब्दुल हुसैन लालानी, उनकी पत्नी हिना समीर लालानी, बेटा अलीशान समीर लालानी और पार्टनर प्रकाश भोसले हैं। चारों ने बताया कि वे ड्राई फ्रूट्स प्रोसेसिंग करने वाली ‘रॉयल फ़ूड इंडस्ट्रीज’ के मालिक हैं और उन्होंने कंपनी के पास बड़ी मात्रा में कच्चा माल होने के दस्तावेज़ तैयार किए और दावा किया कि कंपनी का सालाना कारोबार 15 करोड़ रुपये है। इसी आधार पर हल्दीराम समूह ने रॉयल फ़ूड इंडस्ट्रीज में निवेश करने में रुचि दिखाई। आरोपियों ने हल्दीराम समूह को निवेश के बदले अपने शेयरों में एक निश्चित हिस्सेदारी देने का लालच दिया। हालाँकि, निवेश के बावजूद, हल्दीराम समूह को रॉयल फ़ूड इंडस्ट्रीज में मनचाहा हिस्सा नहीं मिला। इसके बाद, हल्दीराम समूह के अधिकारियों ने नागपुर के कलमना पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। फ़िलहाल, पुलिस मामले की गहन जाँच कर रही है और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया भी चल रही है। बहरहाल, इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया है।